तेज प्रताप ने यहाँ क्या किया, जो मेरे लिए चैलेंज बनेगा: जद(यु) प्रत्याशी राज कुमार राय

ऑपइंडिया के डिप्टी न्यूज एडिटर को इंटरव्यू देते जद(यु) प्रत्याशी राज कुमार राय

बिहार में चुनावी मिजाज को समझते-समझते हम लगातार कई प्रत्याशियों के मन को टटोलने की भी लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में हमने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में जद(यु) प्रत्याशी राज कुमार राय से विस्तार से बातचीत की।

राज कुमार राय इससे पहले इसी क्षेत्र से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं। मगर, इस बार उनकी जीत को लेकर सवाल इसलिए भी है क्योंकि राजद की ओर से स्वयं लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने यहाँ से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

राज कुमार राय से बात करते हुए पता चलता है कि वह अपनी जीत को लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं। वह पूछते हैं कि आखिर तेजप्रताप ने किया ही क्या है, जो वह उनके लिए चैलेंज बनेगा। वह बताते हैं कि उन्हें पूरा विश्वास है कि क्षेत्र की जनता उन्हें ही चुनेगी क्योंकि ये उनकी न सिर्फ कर्मभूमि है बल्कि जन्मभूमि भी है।

पूरा इंटरव्यू इस लिंक पर क्लिक करके देखें।

अजीत झा: देसिल बयना सब जन मिट्ठा