27 साल की लेडी टीचर को 16 साल के अपने ही छात्र से ‘प्यार’… पुलिस ने हैदराबाद के होटल से धरा: स्कूली दोस्तों ने बताया – बहुत नजदीकी थी

हैदराबाद में महिला टीचर अपने नाबालिग छात्र के साथ फरार (प्रतीकात्मक चित्र)

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 27 वर्षीय एक महिला टीचर अपने नाबालिग छात्र के साथ फरार हो गई। छात्र की उम्र 16 साल है। इस मामले में नाबालिग छात्र और महिला टीचर दोनों के परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। आख़िरकार 27 फरवरी 2023 को पुलिस ने दोनों को खोज निकाला। टीचर का कहना है कि उसके परिवार वाले शादी के लिए लड़का देख रहे थे लेकिन वो अपने उसी छात्र से प्यार करती थी, जिसके साथ वो भाग गई थी। अधिकारियों द्वारा टीचर और छात्र दोनों की काउंसिलिंग करवाई जा रही है।

मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला टीचर ने पुलिस के आगे अपना अपराध कबूल कर लिया है। शनिवार (4 मार्च 2023) को छात्र और उनकी टीचर को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। इस दौरान टीचर ने अपने छात्र से प्यार करने की बात स्वीकार की। छात्र के साथ भागने की वजह महिला टीचर ने अपने परिजनों द्वारा अपनी शादी के लिए दूसरा लड़का खोजा जाना बताया। टीचर के मुताबिक उन पर परिजनों का कहीं और शादी का लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

यह मामला गाछीबौली थाने में दर्ज हुआ था। अधिकारियों के काउंसिलिंग के दौरान टीचर को छात्र के नाबालिग होने की जानकारी दी गी। उन्होंने बताया कि अगर महिला ने छात्र के साथ आगे भी रहना जारी रखा तो उस पर अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा सकता है। दोनों को समझाने के बाद उनके घर भेज दिया गया।

क्या था मामला

दरअसल यह मामला 16 फरवरी 2023 का है। इस दिन हैदराबाद के ही चंदा नगर इलाके में रहने वाली टीचर अपने घर से स्कूल के लिए निकली पर वो लौट कर नहीं आईं। एक दिन बाद 17 फरवरी को टीचर के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी। पुलिस वाले महिला टीचर की तलाश कर रहे थे। इस दौरान 20 फरवरी 2023 को उसी स्कूल के क्लास 10 में पढ़ने वाले एक नाबालिग की भी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई। शिकायत के दौरान छात्र के परिजनों ने आशंका जताई कि महिला टीचर उसे अपने साथ ले गई होगी।

नाबालिग छात्र के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें उसी क्लास के अन्य छात्रों से टीचर से उसकी नजदीकी की जानकारी मिली थी। कुछ ही महीनों पहले दोनों काफी घुल-मिल गए थे। पुलिस ने इस शिकायत पर जाँच शुरू की। इधर महिला टीचर छात्र को लेकर बेंगलुरु गई, जहाँ वो 2 अलग-अलग होटलों में रुके। बताया जा रहा है कि टीचर और छात्रों दोनों के पास पैसों की तंगी थी, इसलिए वो वापस हैदराबाद लौट आए। यहाँ वो सस्ते लॉज में रुक रहे थे, जहाँ से पुलिस ने दोनों को खोज निकाला।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया