अमेरिका के न्यूयॉर्क का अनोखा मामला, अपने ही वयस्क बच्चों से शादी करना चाहते हैं माता-पिता: फेडरल कोर्ट में याचिका

न्यूयॉर्क का अनोखा मामला, अपने ही वयस्क बच्चों से शादी करना चाहते हैं माता-पिता (प्रतीकात्मक फोटो)

अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहाँ एक माता-पिता अपने वयस्क बच्चे से शादी करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने कानूनी तौर पर मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में कानूनी कागजात दाखिल किए हैं और इसे ‘व्यक्तिगत स्वायत्तता’ का मामला बताया है।

अपनी इस व्यक्तिगत स्वायत्तता के पीछे के कारण को समझाते हुए माता-पिता ने कहा कि यह आवेदन समाज के एक बड़े हिस्से के लिए नैतिक, सामाजिक और जैविक रूप से खिलाफ है। लेकिन वे चाहते हैं कि इसके लिए कानून बने ताकि इस अनाचार प्रथा में कोई रुकावट ना हो।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबि​क, माता-पिता ने अपने अनोखे आवेदन को समझाते हुए कहा, ”विवाह के स्थायी बंधन के जरिए दो व्यक्ति चाहे उनके बीच कोई भी रिश्ता हो, वे भाव, अंतरंगता (अंतरंग होने की अवस्था) और आध्यात्मिकता के उच्चतम शिखर को हासिल कर सकते हैं।”

दाखिल आवेदन में यह स्पष्ट किया गया है कि होने वाले पति-पत्नी वयस्क हैं और इसके साथ ही उन्होंने यह भी साझा किया है कि आपस में उनका रिश्ता माता-पिता और बच्चे का है। हालाँकि, मैनहट्टन के इस परिवार और वैवाहिक कानून एटॉर्नी एरिक रुबेल का कहना है कि ऐसा कभी संभव नहीं है।

बता दें कि इस अनोखे आवेदन को दाखिल करने वाले माता-पिता ने अपनी और अपने बच्चे के पहचान का खुलासा नहीं किया है। इस बात की जानकारी भी नहीं दी गई है कि अभिभावक और बच्चे की उम्र, लिंग आदि क्या है।

कोर्ट में दाखिल आवेदन के मुताबिक, पहचान जाहिर न करने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि अभिभावक की यह माँग समाज के एक बड़े हिस्से को पसंद नहीं आएगी और इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा।

गौरतलब है कि न्यूयॉर्क के कानून के अनुसार अपने किसी सगे संबंधी के साथ यौन संबंध बनाने पर 4 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। इस नजरिये से देखा जाए तो यह वहाँ आपराधिक मामला बनता है। इसके अलावा अपने रिलेटिव से शादी को भी यहाँ अमान्य माना जाता है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया