दिल्ली में एक ओर जहाँ बढ़ते प्रदूषण के पीछे आम आदमी पार्टी सरकार हरियाणा में जलने वाली पराली को दोष देने में लगी है और ये बता रही है कि पंजाब में तो सरकारी अधिकारी गाँव गाँव जाकर किसानों को पराली जलाने से रोक रहे हैं। उसी बीच सोशल मीडिया पर पंजाब के बठिंडा से एक वीडियो सामने आई है।
इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कई किसान शर्ट-पैंट में खड़े दो व्यक्तिों को घेरकर उनसे तेज-तेज बात कर रहे हैं और उसके बाद उनमें से एक को देकर पराली में आग लगवा रहे हैं। वीडियो बनाने वाले को कहते सुना जा सकता है- ये देखो भाई ये आग बुझाने आए थे और अब खुद आग लगा रहे हैं।
ये वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तो वायरल है ही इसके अलावा मीडिया ने भी इस घटना की वीडियो को शेयर किया है। दावा है कि ये शर्ट पैंट में नजर आ रहे व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि सरकारी अधिकारी हैं। जो किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए गाँव गए थे।
एबीपी पंजाबी की रिपोर्ट के अनुसार, किसानों और सरकारी अधिकारियों के बीच में पहले बहुत देर तक खुले खेत में बहस होती रही। अधिकारी उन लोगों से पहले मना करते रहे कि वो पराली में आग नहीं लगाएँगे। बाद में किसान उन्हें कहते हैं कि वो अपने ऊपर अधिकारियों को जाकर बता दें कि उनपर दबाव बनवाकर पराली जलवाई गई थी।
अधिकारी उन्हें समझाते हैं कि इसके परिणाम बुरे हो सकते हैं, किसानों पर मामला दर्ज हो सकता है… लेकिन किसान तब भी बोलते हैं कि अगर ऐसा कुछ होता है तो वो खुद देख लेंगे। इसके बाद उनसे पराली में आग लगवा दी जाती है।
रिपोर्ट्स् के अनुसार ये मामला पंजाब के भटिंडा जिले के बुर्ज महमा का है। पत्रकार गगनदीप ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में स्पष्ट है कि कैसे दो अधिकारियों को धक्का दे देकर आगे किया गया और फिर सबके सामने उनसे आग लगवा दी गई।
Farmers in Bathinda’s Burj Mehma forced government officials, who had come to stop them from burning stubble, to set fire to the stubble. The farmers also recorded a video of the incident and protested against the team. #Punjab #Bathinda #stubbleburning pic.twitter.com/o6z0KPk6HJ
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) November 4, 2023
गगनदीप सिंह के ट्वीट के अनुसार पंजाब मुख्यमंत्री ने कहा कि इस किसानों पर एफआईआर होगी जिन्होंने पराली जलाने से रोकने गए सरकारी अधिकारियों से जबरदस्ती की।
Punjab CM Bhagwant Mann said that FIR will be lodged against the farmers who took this step today, forcing government employees to set fire to stubble when they were trying to stop the farmers from burning it. #Punjab #CMBhagwantMann pic.twitter.com/KjrqRhPnDf
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) November 4, 2023