Friday, November 22, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'Boob Job करवाने को कहा': अभिनेत्री ने बताया जब करियर में टॉप पर थी...

‘Boob Job करवाने को कहा’: अभिनेत्री ने बताया जब करियर में टॉप पर थी तब क्या हुआ, इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो

समीरा रेड्डी ने कहा कि उनसे यहाँ तक कहा गया कि सभी लोग 'एक्ट्रेस' ऐसा करा रही हैं, तो उन्हें भी कराना चाहिए।

बॉलीवुड के साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुकी एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने खुलासा किया है कि जब वो बॉलीवुड में अपने करियर के पीक पर थी, तो बॉलीवुड के कुछ लोगों ने उन पर ‘बूब जॉब’ कराने का दबाव डाला था। यही नहीं, उनसे यहाँ तक कहा गया कि सभी लोग ‘एक्ट्रेस’ ऐसा करा रही हैं, तो उन्हें भी कराना चाहिए। हालाँकि समीरा रेड्डी किसी दबाव में नहीं आई और आज भी वो खुद को ओरिजनल ही दिखाती हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में समीरा रेड्डी ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘मेरे करियर के टॉप पर रहने को दौरान काम करते हुए मुझ पर कितना दबाव डाला गया था। इतने सारे लोग कहते रहे, ‘समीरा, सब लोग कर रहे हैं, आप क्यों नहीं’। लेकिन मैं अपने अंदर ऐसा कुछ नहीं चाहती थी। ऐसा लगता है कि आप कुछ छिपा रहे हैं, लेकिन यह कोई दोष नहीं है, जिंदगी ऐसी ही है। मैं किसी ऐसे को जज नहीं करूँगी जो प्लास्टिक सर्जरी और बोटोक्स लेना चाहता है, लेकिन मुझे ये नहीं करना है।’

समीरा रेड्डी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डाली जिसमें वह एक तरफ 45 साल की उम्र में हैं और दूसरी तरफ 28 साल की। लोग उनकी फोटो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं। उन्होंने इसके साथ लिखा है, ‘लोगों ने कहा कि अब मैं अपनी स्किन के साथ अधिक खुश दिखती हूँ। मैं 28 साल की उम्र में पतली दिखती थी, लेकिन 45 साल की उम्र में लगभग वैसी ही हूँ। जब मैं 40 साल की थी, तब मेरी उम्र 38 साल बताई गई थी। लेकिन मैंने तुरंत इसे बदलवा लिया क्योंकि मुझे 40 साल की होने पर गर्व था। इंटरव्यू में इतना फेंक फेंक के, गूगल ने गलत उम्र चुन ली। हालाँकि मैंने उसे तुरंत ठीक करा दिया।’

बढ़ती उम्र को स्वीकार करने के लिए समीरा रेड्डी की इंस्टाग्राम पर सराहना की जा रही है। लेकिन जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना शुरु किया था, तो लोगों ने कहा था कि वो फिल्टर इस्तेमाल करें, लेकिन मैंने खुद को ओरिजनल ही दिखाना पसंद किया। बता दें कि समीरा रेड्डी बॉलीवुड की कई अहम फिल्मों में अच्छे किरदार निभा चुकी हैं और उन्होंने कभी अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले किरदार नहीं चुने।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा में शामिल हुए दिग्विजय सिंह के कॉन्ग्रेसी MLA बेटे जयवर्धन सिंह, बोले- ‘हिंदुओं में एकता जरूरी, भारत है...

जयवर्धन ने हिंदू धर्म को भारत की आत्मा बताते हुए कहा, "हर धर्म की शुरुआत किसी न किसी स्थान से हुई है, और हिंदू धर्म की शुरुआत भारत से हुई है। इसलिए भारत स्वाभाविक रूप से हिंदू राष्ट्र है।"

दलित लेखराज की बच्ची का नाम सकीना… राजस्थान के मदरसों में 3000+ गैर मुस्लिम बच्चे, RTI में खुलासा: बजरंग दल का आरोप- इस्लामी शिक्षा...

RTI में सामने आया है कि राजस्थान के मदरसों में 3000+ गैर मुस्लिम बच्चे तालीम ले रहे हैं। इन में अधिकांश संख्या हिन्दू बच्चों की बताई गई है।
- विज्ञापन -