Friday, October 25, 2024
Homeदेश-समाज'सब घर जाओ, हम इसे दुआ सिखाएँगे': मदरसे में दीनी तालीम लेने गई नाबालिग...

‘सब घर जाओ, हम इसे दुआ सिखाएँगे’: मदरसे में दीनी तालीम लेने गई नाबालिग छात्रा से रेप… गोरखपुर पुलिस ने मौलवी रहमत अली को दबोचा

एक स्थानीय पत्रकार का दावा है कि निर्माणाधीन इमारत अंदर ही अंदर मस्जिद की शक्ल ले रही है। दावा किया गया है कि इस इमारत से अजान भी दी जाती है। इसी रिपोर्ट में एक बच्चे ने कहा कि मौलवी ने अन्य छात्रों से कहा, "तुम लोग जाओ, हम इसको दुआ सिखाएँगे।" सरकारी स्कूल से कुछ बच्चे मदरसे की तरफ गए तब मौलवी की करतूत का खुलासा हुआ।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सोमवार (9 सितंबर 2024) को मदरसे में एक नाबालिग छात्रा से रेप की घटना सामने आई है। पीड़िता मदरसे में दीनी तालीम लेने जाती थी। रेप का आरोप मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी रहमत अली पर लगा है। आरोपित ने बच्ची को पढ़ने में तेज करने की दुआ सिखाने का झाँसा दिया था। ग्रामीणों ने मौलवी को पकड़ कर पहले धुना फिर पुलिस के हवाले किया।

यह घटना गोरखपुर के थाना क्षेत्र उरुवा की है। यहाँ की रहने वाली 12 वर्षीया पीड़िता की माँ ने सोमवार (9 सितंबर 2024) को पुलिस में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सरकारी स्कूल के बगल में स्थित मदरसे में मजहबी तालीम लेने जाती थी। घटना के दिन रोजाना की तरह पीड़िता सुबह 8 बजे पढ़ने गई थी। लगभग 9:30 तक सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई।

छुट्टी के बाद मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी रहमत अली ने सारे बच्चों को घर भेज दिया और पीड़िता को वहीं रोक लिया। काफी देर तक जब बच्ची घर लौटकर नहीं आई तो पीड़िता अपनी बेटी को खोजने मदरसा में गई। वहाँ पर मौलवी बच्ची के साथ रेप करता दिखाई दिया। बच्ची की माँ को देखकर मौलवी बच्ची को छोड़कर अलग हो गया।

थाने में तहरीर देकर पीड़िता की माँ ने आरोपित मौलवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है। घटना के बाद पीड़िता डरी सहमी है। आरोपित मौलवी रहमत अली के अब्बा का नाम जुमराती है। वह मूल रूप से UP के ही संतकबीरनगर जिले का रहने वाला है। लगभग 50 वर्षीय रहमत अली शादीशुदा बताया जा रहा है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रहमत अली को नामजद करते हुए FIR दर्ज कर ली है। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (2) (F) और 65 (1) के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मंगलवार (10 सितंबर 2024) को गोरखपुर जिले के पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि आरोपित मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा कर अदालत में बयान दर्ज करवाए गए हैं। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिस मदरसे की यह घटना है, वह गाँव के सरकारी स्कूल के एकदम पास ही बना हुआ है। मदरसे को एक निर्माणाधीन मकान में चलाया जा रहा है। बच्ची इसी मदरसे में जाती थी।

सब जाओ, हम इसे दुआ सिखाएँगे

एक स्थानीय पत्रकार का दावा है कि निर्माणाधीन इमारत अंदर ही अंदर मस्जिद की शक्ल ले रही है। दावा किया गया है कि इस इमारत से अजान भी दी जाती है। इसी रिपोर्ट में एक बच्चे ने कहा कि मौलवी ने अन्य छात्रों से कहा, “तुम लोग जाओ, हम इसको दुआ सिखाएँगे।” सरकारी स्कूल से कुछ बच्चे मदरसे की तरफ गए तब मौलवी की करतूत का खुलासा हुआ।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पीड़िता की उम्र लगभग 12 साल है। उसकी एक बहन भी इसी मदरसे में पढ़ती है, लेकिन मौलवी ने उसको भी घर भेज दिया था। इसी मदरसे के एक अन्य छात्र के मुताबिक, बच्ची पढ़ने में कमजोर थी इसलिए मौलवी ने उसे दुआ पढ़ कर तेज कर देने का झाँसा दिया था।

रेप से पहले मौलवी रहमत अली ने बच्चों को नमाज़ पढ़ना और दुआ करना सिखाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची की चीखें सबसे पहले सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने सुनी थी। आरोपित मौलवी को लोगों ने पकड़ कर पहले धुना और फिर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

टाइट योनि से नहीं, ममता से भरी होती हैं जन्म देने वाली माँ: निया शर्मा के नाम एक मर्द का खुला खत

पैसों के लिए दिल भटक जाए तो उसका भी उपाय है। टाइट योनि वाला विज्ञापन इसके लिए एकमात्र रास्ता नहीं निया शर्मा जी।

जानवर जैसा आतंकी नंगा बैठता था बगल में, बार-बार पूछता था- पीरियड कब खत्म होंगे: हमास के चंगुल से छूटी पीड़िता ने UN में...

हमास आतंकियों की कैद से छूटी पीड़िता कहती हैं, "आज भी एक ऐसा दिन नहीं जाता कि मुझे वो घटिया आतंकी याद न आए कि उसने मेरे साथ क्या किया।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -