Friday, November 22, 2024
Homeदेश-समाजईद मिलाद के जुलूस में कोटा से लेकर छपरा तक राष्ट्रीय ध्वज का अपमान,...

ईद मिलाद के जुलूस में कोटा से लेकर छपरा तक राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, तिरंगे में अशोक चक्र की जगह लगा दिए चाँद-तारे: वीडियो वायरल

बिहार के छपरा और राजस्थान के कोटा में तिरंगे का अपमान करते हुए अशोक चक्र की जगह चाँद-तारा लगा कर लहराया गया। इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मामले में केस दर्ज करते हुए संबंधित झंडों को जब्त किया।

बिहार के सारण जिले के कोपा बाजार में एक जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। मोहम्मद साहब के जन्मदिन मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान तिरंगे में अशोक चक्र के स्थान पर चाँद-तारा लगाया गया, जिसके बाद इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया, और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। ऐसी ही एक घटना राजस्थान के कोटा से भी सामने आई है, जिसमें पुलिस ने झंडे को बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बिहार की घटना को लेकर सारण पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार आशीष ने बयान जारी करते हुए बताया कि भारतीय ध्वज संहिता 2002 सहित कई अधिनियमों के उल्लंघन को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एसपी आशीष ने बताया कि पुलिस ने विवादित झंडे को जब्त कर लिया है और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने किसके प्रभाव में आकर यह कदम उठाया।

वीडियो का सत्यापन और पुलिस की कार्रवाई

एसपी कुमार आशीष ने जानकारी दी कि वीडियो का सत्यापन करने के बाद पता चला कि यह घटना कोपा थाना क्षेत्र के कोपा बाजार की है, जहाँ मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान यह विवादित झंडा इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर तुरंत कार्रवाई की और विवादित झंडे को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे जिले में कड़ी निगरानी बनाए हुए है और अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

कोटा में भी तिरंगे का अपमान, पुलिस ने बताया नाबालिग, पूछताछ जारी

बिहार के छपरा की तरह ही राजस्थान के कोटा में भी मामला सामने आया, जहाँ तिरंगे के साथ छेड़छाड़ कर उस पर चाँद-तारा बना दिया गया। इस झंडे को भी जुलूस में लहराया गया। इस मामले का खुलासा होने के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हो गई।

हालाँकि कोटा पुलिस ने कहा है, “आज ईद मिलादुनबी के जुलुस के दौरान अनन्तपरा क्षेत्र में राष्टीय ध्वज के साथ आपत्तिजनक चिन्ह बनाकर लहराने का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और राष्ट्रीय ध्वज को बरामद किया। साथ ही तिरंगा फहराने वाले बच्चों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

छपरा और कोटा की इन घटनाओं के बीच देश में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति भी बनी हुई है। हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही प्रताड़ना, वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय की गोलबंदी, और देश के विभिन्न हिस्सों में गणेश पूजा जुलूसों पर हो रहे हमलों के कारण माहौल तनावपूर्ण है। ऐसे में तिरंगे के अपमान की यह घटना और भी तनाव पैदा कर सकती है। भागलपुर में भी हाल ही में एक मुस्लिम युवक ने अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी, जिसे यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोटा और छपरा की घटनाएँ न सिर्फ राष्ट्रीय झंडे तिरंगा का अपमान है बल्कि देश के मौजूदा साम्प्रदायिक माहौल को और भड़काने का प्रयास भी माना जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

औकात में आया कनाडा: जस्टिन ट्रूडो के सलाहकार ने कहा- निज्जर की हत्या में PM मोदी और अजीत डोवाल को जोड़ना निराधार, इसके कोई...

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने कहा कि उसने पीएम मोदी पर कभी आरोप नहीं लगाया।

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।
- विज्ञापन -