बिहार के सारण जिले के कोपा बाजार में एक जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। मोहम्मद साहब के जन्मदिन मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान तिरंगे में अशोक चक्र के स्थान पर चाँद-तारा लगाया गया, जिसके बाद इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया, और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। ऐसी ही एक घटना राजस्थान के कोटा से भी सामने आई है, जिसमें पुलिस ने झंडे को बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिहार की घटना को लेकर सारण पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार आशीष ने बयान जारी करते हुए बताया कि भारतीय ध्वज संहिता 2002 सहित कई अधिनियमों के उल्लंघन को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एसपी आशीष ने बताया कि पुलिस ने विवादित झंडे को जब्त कर लिया है और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने किसके प्रभाव में आकर यह कदम उठाया।
वीडियो का सत्यापन और पुलिस की कार्रवाई
एसपी कुमार आशीष ने जानकारी दी कि वीडियो का सत्यापन करने के बाद पता चला कि यह घटना कोपा थाना क्षेत्र के कोपा बाजार की है, जहाँ मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान यह विवादित झंडा इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर तुरंत कार्रवाई की और विवादित झंडे को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे जिले में कड़ी निगरानी बनाए हुए है और अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
कोटा में भी तिरंगे का अपमान, पुलिस ने बताया नाबालिग, पूछताछ जारी
बिहार के छपरा की तरह ही राजस्थान के कोटा में भी मामला सामने आया, जहाँ तिरंगे के साथ छेड़छाड़ कर उस पर चाँद-तारा बना दिया गया। इस झंडे को भी जुलूस में लहराया गया। इस मामले का खुलासा होने के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हो गई।
National Flag of India distorted.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) September 16, 2024
The video is said to be from Kota in Rajasthan. pic.twitter.com/R2yVBD9fbc
हालाँकि कोटा पुलिस ने कहा है, “आज ईद मिलादुनबी के जुलुस के दौरान अनन्तपरा क्षेत्र में राष्टीय ध्वज के साथ आपत्तिजनक चिन्ह बनाकर लहराने का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और राष्ट्रीय ध्वज को बरामद किया। साथ ही तिरंगा फहराने वाले बच्चों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
आज ईद मिलादुनबी के जुलुस के दौरान अनन्तपरा क्षेत्र में राष्टीय ध्वज के साथ आपत्तिजनक चिन्ह बनाकर लहराने का विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को बरामद किया तथा फहराने वाले बच्चो की पहचान कर विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है
— KotaCity Police (@KotaPolice) September 16, 2024
छपरा और कोटा की इन घटनाओं के बीच देश में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति भी बनी हुई है। हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही प्रताड़ना, वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय की गोलबंदी, और देश के विभिन्न हिस्सों में गणेश पूजा जुलूसों पर हो रहे हमलों के कारण माहौल तनावपूर्ण है। ऐसे में तिरंगे के अपमान की यह घटना और भी तनाव पैदा कर सकती है। भागलपुर में भी हाल ही में एक मुस्लिम युवक ने अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी, जिसे यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोटा और छपरा की घटनाएँ न सिर्फ राष्ट्रीय झंडे तिरंगा का अपमान है बल्कि देश के मौजूदा साम्प्रदायिक माहौल को और भड़काने का प्रयास भी माना जा रहा है।