अभिनेत्री तृप्ति डिमरी का राजस्थान की राजधानी जयपुर में जम कर विरोध हुआ। डिमरी के पोस्टर पर महिलाओं ने कालिख पोती और नारे लगाए। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि तृप्ति डिमरी ने ₹5 लाख लेकर भी उनके आयोजन में शिरकत नहीं की।
जयपुर में हाल ही में तृप्ति डिमरी अपनी आगामी फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ के प्रमोशन के लिए गईं थी। यहाँ उन्होंने कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। FICCI-FLO संस्था ने आरोप लगाया कि इसी के साथ डिमरी का एक कार्य्रकम उन्होंने भी आयोजित किया था, इसके लिए उन्होंने ₹5 लाख भी दिए थे।
एनिमल मूवी में भाभी 2 के नाम से मशहूर हुई एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने 5 लाख की डील करने के बाद भी जयपुर में फिक्की फ्लो के प्रोग्राम में नहीं पहुंची। जिसके बाद महिलाओं ने तृप्ति डिमरी के पोस्टर पर कालिख पोत दी। #triptidimri #Govinda #VickyVidyaKaWohWalaVideo @8PMnoCM pic.twitter.com/UH3H6xDe9o
— ReporteR Sahab (@ReporterSahab) October 1, 2024
इसके बाद जब तृप्ति डिमरी यहाँ नहीं पहुँची तो महिलाएँ गुस्सा हो गईं। महिलाओं ने तृप्ति डिमरी के पोस्टर पर कालिख पोत दी और नारे लगाए। यहाँ मौजूद महिलाओं ने कहा कि तृप्ति डिमरी आ मुंह काला किया जाए। इस वीडियो के बाद तृप्ति डिमरी का एक बयान भी सामने आया।
तृप्ति डिमरी की टीम ने कहा, “अपनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के लिए चल रहे प्रचार के दौरान, तृप्ति डिमरी ने अपनी जिम्मेदारियों का पूरा ख्याल रखा और फिल्म से संबंधित सभी निर्धारित कार्यक्रमों और सत्रों में भाग लिया।” टीम ने पैसे लेने की बात भी नकार दी।