Friday, October 18, 2024

दिल्ली सरकार ने जज को नौकरी से निकाला, जानिए वजह

दिल्ली सरकार ने अमन प्रताप सिंह नाम के एक जज को नौकरी से निकाल दिया है। अमन प्रताप सिंह दिल्ली में डिस्ट्रिक्ट जज था। उसका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कोर्ट में अभद्रता करते हुए देखा गया था। जज अमन प्रताप सिंह को इसके बाद कोर्ट में सुनवाई से हटा दिया गया था।

10 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली सरकार के कानून विभाग ने अमन प्रताप सिंह को नौकरी ने निकाल दिया। अमन प्रताप सिंह का वीडियो सितम्बर में वायरल हुआ था। इसके बाद उनके खिलाफ जाँच की गई। अमन प्रताप सिंह के खिलाफ जब जाँच की गई तो यह भी सामने आया कि वह मामलों को नहीं निपटा रहे थे, ना ही वह समय से आते थे और वह अनुशासित भी नहीं थे।

वायरल वीडियो में दिखा था कि अमन प्रताप सिंह अपनी कुर्सी पर से खड़े हैं और कोर्ट में मौजूद बाकी लोगों पर चिल्ला रहे हैं। वह इस दौरान कोर्ट में मौजूद न्यायालय के बाकी स्टाफ से भी अभद्रता करते देखे गए थे।