Friday, November 15, 2024

रायगढ़ में 100+ लोगों को लालच देकर बनाया जा रहा था ईसाई, हिंदू संगठन ने बचाया: 2 गिरफ्तार, 10 हिरासत में

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धर्मांतरण गतिविधियों को संचालित करने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शहर के जूटमील क्षेत्र के कांशीराम चैक के पास स्थित साउल नागा के मकान में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण की गतिविधि चल रही थी। इस सभा में 100 से अधिक लोग जुटे थे।

इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को मिली तो उसके कार्यकर्ता वहाँ पहुँचकर हंगामा करने लगे। पुलिस भी मौके पर पहुँचकर वहाँ से महिलाओं-बच्चों सहित प्रार्थना सभा में शामिल लोगों को निकाल और साउल और इंद्रजीत खरे को गिरफ्तार कर लिया। बजरंग दल का कहना है कि निचली बस्ती के गरीब लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

इसके अलावा, पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शिकायत मिली है और उसकी जाँच की जा रही है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सप्ताह में चार दिन यहाँ प्रार्थना सभा चलती है। इसमें दूर दराज से भी लोग पहुँचते हैं।