Tuesday, December 10, 2024
Homeविविध विषयअन्यआजादी के वक्त जिस घर में लगी आग, आज भी उसे अमृतसर में खोजते...

आजादी के वक्त जिस घर में लगी आग, आज भी उसे अमृतसर में खोजते हैं CJI: संजीव खन्ना से जुड़ा किस्सा चर्चा में, शपथ लेकर बने देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश

संजीव खन्ना के किसी करीबी ने इस किस्से का खुलासा किया था और अब उनके सीजेआई बनने के बाद हर जगह इस पर बात हो रही है। संजीव खन्ना का वो पुराना घर उनके बाऊजी यानी दादाजी सरव दयाल ने कटरा शेर सिंह में खरीदा था। लेकिन अब चूँकि इलाका बदल गया है तो वो उस घर को नहीं पहचान पाते।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना अब देश के नए मुख्य न्यायाधीश हैं। उन्होंने 11 नवंबर 2024 ही देश के 51वें सीजेआई के तौर पर पद की शपथ ली। उनके मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद लोग उनके जीवन की उपलब्धियाँ, पारिवारिक बैकग्राउंड, उनकी शिक्षा, करियर के अलावा उनसे जुड़े एक ऐसे किस्से की चर्चा कर रहे हैं जो बेहद भावुक करने वाला है।

ये किस्सा सीजेआई के पुराने घर से जुड़ा है जिसे आज भी वो अमृतसर जाने के बाद को तलाशते हैं और जो उनको बहुत ढूँढने पर भी नहीं मिलता।

बता दें कि संजीव खन्ना के किसी करीबी ने इस किस्से का खुलासा किया था और अब उनके सीजेआई बनने के बाद हर जगह इस पर बात हो रही है। संजीव खन्ना का वो पुराना घर उनके बाऊजी यानी दादाजी सरव दयाल ने कटरा शेर सिंह में खरीदा था। लेकिन अब चूँकि इलाका बदल गया है तो वो उस घर को नहीं पहचान पाते।

जानकारी के मुताबिक, सीजेआई खन्ना के दादा एक मशहूर वकील थे। साथ ही 1919 के जलियांवाला बाग कांड के लिए गठित कॉन्ग्रेस की कमेटी में भी वो शामिल थे। उस जमाने में उन्होंने दो घर खरीदे थे। एक घर तो डलहौजी में था और दूसरा अमृतसर के कटरा शेर सिंह में।

डलहौजी वाला घर आज भी संजीव खन्ना ने संभालकर रखा है। वहाँ वह छुट्टियों में जाते भी है। मगर कटरा शेर सिंह वाला घर अब केवल यादों में है। स्वतंत्रता के समय 1947 में जब कटरा शेर सिंह वाले घर में तोड़फोड़ हुई तो उस घर को दोबारा से ठीक कराया। बाद में उनके बेटे देवराज खन्ना अपने पाँच साल के बेटे संजीव खन्ना को वहाँ लेकर गए और एक निशानी जिसपर बाऊजी लिखा था उसे लेकर भी आए।

बाद में 1970 के समय अमृतसर का वो घर बेच दिया गया। लेकिन सीजेआई खन्ना की स्मृतियों से वो घर नहीं निकला। आज भी जब संजीव खन्ना अमृतसर जाते हैं तो कटरा शेर सिंह जरूर जाते हैं और कोशिश करते हैं वो उसी घर को पहचान सकें। मगर नक्शा बदलने के बाद अब कुछ याद नहीं आता।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राम मंदिर में दर्शन की गाँधी परिवार को फुर्सत तक नहीं, पर बीवी के MP बनते ही रॉबर्ट वाड्रा को ‘हाजी अली ने बुलाया’:...

रॉबर्ट वाड्रा हाल ही में मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह पहुँचे। उन्होंने देश में न्यायालयों के आदेश पर मस्जिदों में हो रहे सर्वे को गलत ठहराया है।

भारत ने घर में घुसकर बांग्लादेश को सुनाया, कहा- हिंदुओं और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करो: शेख हसीना के तख्तापलट के बाद पहली...

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार (9 दिसंबर 2024) को ढाका में अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की।
- विज्ञापन -