तमिल के मशहूर अभिनेता राधा रवि को अभिनेत्री नयनतारा के बारे में विवादित बयान देना इस बार बहुत महँगा पड़ गया। एक तरफ़ जहाँ लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू किया, वहीं DMK पार्टी ने भी चुनाव के नज़दीक होने के कारण तुरंत फैसला लिया और राधा रवि को पार्टी से निलंबित कर दिया। बता दें कि यह पहला मौक़ा नहीं था जब राधा रवि को महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल करते सुना गया। इससे पहले भी वह अपने विवादित बयानों के कारण आलोचनाओं का हिस्सा बन चुके हैं।
DMK Suspends Actor And Party Campaigner Radha Ravi For His Sexist Innuendoes On Actress Nayantara https://t.co/zp85TR0Gzt via @swarajyamag
— Prasanna Viswanathan (@prasannavishy) March 25, 2019
नयनतारा पर विवादित टिप्पणी करने के बाद खबरों में राधा रवि का एक पुराना बयान भी चर्चा में आ गया है। दरअसल, इस बयान को स्वराज्यमैग के सीईओ प्रसन्ना विश्वनाथन द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। वे लिखते हैं कि राधा रवि ने एक बार बयान दिया था, “अगर मुझे सिर्फ़ हिंदी आती तो मुझे ऐश्वर्या के साथ रेप सीन करने का मौक़ा मिल सकता था। लेकिन दुर्भाग्यवश मैं हिंदी नहीं सीख पाया।”
Not kidding. To a wild cheers from crazed Tamil movie audience, he once said “If only I knew Hindi I would have got a chance to do a rape scene with Aishwariya Rai. Unfortunately don’t know Hindi as I was duped by the ideology who told us not to learn it but their kids learnt it” https://t.co/O1yKsvYLRL
— Prasanna Viswanathan (@prasannavishy) March 25, 2019
नयनतारा पर दिए विवादित बयान के बारे में याद दिला दें कि कुछ दिन पहले राधा रवि ने अपनी आने वाली फिल्म कोलाईयुथिर कालम ट्रेलर लॉन्च पर अभिनेत्री नयनतारा के किरदार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे एक भूत के तौर पर काम करती हैं और फिर सीता की भी भूमिका निभाती हैं। राधा का कहना था कि पहले लोग सीता की भूमिका देने के लिए केवी विजया जैसे लोगों को चुनते थे लेकिन अब किसी को भी सीता बनने के लिए ले लिया जाता है। सीता के रोल के लिए ऐसे लोगों को लेना चाहिए, जिनको देखते ही मन में श्रद्धा जागे, न कि उनकी जो लोगों के साथ सोती फिरती हों।
नयनतारा पर इस तरह की टिप्पणी के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनेता विग्नेश शिवन ने भी राधा रवि की जमकर निंदा की। तापसी पन्नू ने राधा रवि के बयान पर कहा कि ये इतना घटिया है कि इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।
This is disgusting beyond words. Who asked him about casting pre requisites and is he the president of character certificate association? This comes for one of the strongest actresses of the industry,I can only wonder what he might have to say about others https://t.co/tFjTZ04gRB
— taapsee pannu (@taapsee) March 24, 2019
तापसी ने ट्वीट के जरिए रवि के बयान के बारे में पूछा कि ये होता कौन है यह कहने वाला कि फिल्म में किसे कास्ट किया जाए और किसे नहीं, ये क्या कैरेक्टर सर्टिफिकेट एसोसिएशन का प्रेजिडेंट है? तापसी ने कहा कि यह बयान एक मेहनती एक्ट्रेस के खिलाफ आया है और ये सभी के बारे में ऐसा ही कहता होगा।