दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन पर पुलिस की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि एक लड़की परेशान होकर शनिवार (24 जुलाई) को मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी। उसी समय पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर लड़की को खुदकुशी करने से बचा लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऐसा #फ़िल्मों में भी नहीं होता।
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) July 24, 2021
जान देने पर अमादा #लड़की को जान हथेली पर रख कर बचाया।
जाँबाज़ #पुलिस कर्मी को बधाई। #कहो_ना_कहो pic.twitter.com/sPZ5bjkZOm
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक लड़की मेट्रो स्टेशन की दीवार से कूदने की कोशिश कर रही है। उसी वक्त एक पुलिसकर्मी वहाँ पर पहुँचता है और बेहद सतर्कता, सूझबूझ और होशियारी के साथ उसे कूदने से रोक लेता है।
पुलिस ने लड़की को बचाने के बाद मेट्रो पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। उन्होंने लड़की के परिवार वालों को इसकी सूचना दी और उन्हें थाने बुलाया। लड़की दिल्ली की रहने वाली है और फरीदाबाद की एक निजी एक्सपोर्ट कंपनी में काम करती है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि लड़की अपने प्रेमी से नाराज होकर यह खौफनाक कदम उठा रही थी। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट में कह रही हैं कि लड़की अपने काम को लेकर परेशान थी और बेहद तनाव में थी, इसी वजह से वह मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाकर आत्महत्या करना चाहती थी।
बता दें कि यह घटना 24 जुलाई को शाम करीब 6:30 बजे हुई थी। इस घटना का वीडियो फरीदाबाद पुलिस टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”ऐसा फिल्मों में भी नहीं होता। जान देने पर आमादा लड़की को जान हथेली पर रखकर बचाया। जाँबाज पुलिसकर्मी को बधाई।” रेस्क्यू मिशन का वीडियो न केवल वायरल हो गया है, बल्कि नेटिजन्स का दिल भी जीत रहा है। लोगों ने पुलिस टीम को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया है।