Friday, November 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयहाउडी मोदी: 'PM मोदी के साथ ट्रंप का मंच साझा करना पाकिस्तान के मुँह...

हाउडी मोदी: ‘PM मोदी के साथ ट्रंप का मंच साझा करना पाकिस्तान के मुँह पर करारा तमाचा’

"अमेरिकी सरकार और डोनाल्ड ट्रंप का रुख पहले ही दिन से इस मसले पर बिल्कुल साफ रहा है। 15 अक्टूबर 2016 को ट्रंप ने साफ कहा था कि अगर वह चुने जाते हैं तो व्हाइट हाउस में भारत उनका सबसे अच्छा मित्र होगा और हम हिंदुओं से प्यार करते हैं।"

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार शलभ शैली कुमार ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्टेज साझा करना पाकिस्तान के मुँह पर करारा तमाचा है।

बता दें कि, शलभ शैली ट्रंप के चुनावी अभियान के दौरान उनके सलाहकार थे। शैली अमेरिका में जाने-माने उद्योगपति है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को अमेरिका की तरफ से आयोजित करना अमेरिकी प्रशासन का भारत को बड़ा समर्थन है। शैली ने कहा कि प्रेसिडेंट ट्रंप यहाँ आने के लिए तैयार हुए और पीएम मोदी के साथ स्टेज साझा करने के लिए राजी हुए, यह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के मुँह पर तमाचा है।

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जम्मू-कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की बात पर शैली ने कहा, “इस तरह के सवाल उठाए जा रहे थे कि क्या राष्ट्रपति ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता के लिए कदम बढ़ाया है? लेकिन मैं कहना चाहता हूँ कि कुछ मुश्किल सवाल के जवाब में राष्ट्रपति ने यह बात कही थी।” आगे उन्होंने कहा “अमेरिकी सरकार और डोनाल्ड ट्रंप का रुख पहले ही दिन से इस मसले पर बिल्कुल साफ रहा है। 15 अक्टूबर 2016 को ट्रंप ने साफ कहा था कि अगर वह चुने जाते हैं तो व्हाइट हाउस में भारत उनका सबसे अच्छा मित्र होगा और हम हिंदुओं से प्यार करते हैं।”

व्यापार को लेकर चल रहे मसलों के बारे में कुमार ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच कोई बड़ा ट्रेड विवाद नहीं है। कुछ मसले हैं, जिन्हें सुलझा लिया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (सितंबर 21, 2019) को ह्यूस्टन पहुँचे। वे आज यहाँ हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 50,000 लोग हिस्सा लेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दलित लेखराज की बच्ची का नाम सकीना… राजस्थान के मदरसों में 3000+ गैर मुस्लिम बच्चे, RTI में खुलासा: बजरंग दल का आरोप- इस्लामी शिक्षा...

RTI में सामने आया है कि राजस्थान के मदरसों में 3000+ गैर मुस्लिम बच्चे तालीम ले रहे हैं। इन में अधिकांश संख्या हिन्दू बच्चों की बताई गई है।

गोरखपुर में कोका-कोला से लेकर बिसलेरी तक, 45 कंपनियाँ खोल रही अपनी फैक्ट्री-ऑफिस: CM योगी सौंपेंगे आवंटन पत्र

गोरखपुर में कोका-कोला 350 करोड़ रुपये की लागत से 17 एकड़ में बॉटलिंग प्लांट लगाएगा, जिससे 500 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- विज्ञापन -