Tuesday, May 28, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'कोई भारतीय नहीं दिख रहा': 'The Archies' की आलोचना होने पर भड़कते हुए बोली...

‘कोई भारतीय नहीं दिख रहा’: ‘The Archies’ की आलोचना होने पर भड़कते हुए बोली ज़ोया अख्तर – ये नस्लवाद है: SRK की बेटी, अमिताभ के नाती और श्रीदेवी की बेटी को कर रही लॉन्च

"कोई भी यह कैसे बता सकता है कि भारतीय कैसे दिखते हैं? एक भारतीय ऋतिक रोशन हो सकता है, मिस्टर रजनीकांत हो सकता है, दिलजीत दोसांझ हो सकता है, मैरी कॉम भी हो सकती हैं। यही भारत की खूबसूरती है। बहुत सारे भारतीय ऐसे हैं जो गोरे हैं।"

डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar की फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) लगातार सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया। टीजर सामने आने के बाद नेटिजन्स का कहना है कि फिल्म के किरदार वे भारतीय नहीं लग रहे हैं। इसलिए लोग फिल्म को ट्रोल भी कर रहे हैं। हालाँकि अब जोया अख्तर ने ट्रोलर्स की मानसिकता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

दरअसल, अपनी आगामी फिल्म ‘द आर्चीज’ को लेकर जोया अख्तर ने मिड-डे को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उनसे फिल्म की ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा है, “मुझे नहीं पता कि लोग मेरी फ़िल्म को ट्रोल कर रहे हैं। हालाँकि, अब तो लगभग सभी फिल्मों को ट्रोल किया जाता है। कोई भी ट्रोल हो जाता है।” इसके बाद उनसे एक ट्वीट के बारे में सवाल किया गया। (नीचे लगे वीडियो में यह बातचीत 7 मिनट के बाद से सुनी जा सकती है।)

इस ट्वीट में यूजर ने फिल्म को ट्रोल करते हुए लिखा था, “जोया अख्तर ने आखिरकार कुछ ऐसा बनाया है जो हम हमेशा से ही बनना चाहते थे। गोरे लोग।” इस ट्वीट को लेकर जोया अख्तर ने ट्रोलर्स की मानसिकता पर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा है, “उन्हें ऐसा क्यों लगता है? वे सभी भारतीय हैं। इस तरह के सवाल उठना नस्लवाद है। आप कैसे कह सकते हैं कि गोरे लोग भारतीय नहीं होते हैं।”

जोया ने आगे कहा है, “कोई भी यह कैसे बता सकता है कि भारतीय कैसे दिखते हैं? एक भारतीय ऋतिक रोशन हो सकता है, मिस्टर रजनीकांत हो सकता है, दिलजीत दोसांझ हो सकता है, मैरी कॉम भी हो सकती हैं। यही भारत की खूबसूरती है। बहुत सारे भारतीय ऐसे हैं जो गोरे हैं।”

स्टार किड्स से भरी फिल्म ‘द आर्चीज’ में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान लीड रोल में नजर आएँगीं।

बता दें कि ‘द आर्चीज’ एक कॉमिक पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म दर्शकों को 1960 के दौर में ले जाएगी। फिल्म की कहानी दोस्तों के एक ग्रुप की है। इसमें जवान दोस्तों के बीच लव लाइफ़ से लेकर हार्टब्रेक और उनके जीवन से जुड़ी कुछ बेहतरीन घटनाओं को दिखाया गया है। फिल्म का टीजर देखने के बाद ही फिल्म काफी हद तक लोगों को समझ आ जाएगी। 

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

2014 – प्रतापगढ़, 2019 – केदारनाथ, 2024 – कन्याकुमारी… जिस शिला पर विवेकानंद ने की थी साधना वहीं ध्यान धरेंगे PM नरेंद्र मोदी, मतगणना...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवें चरण के लिए प्रचार-प्रसार का शोर थमने के साथ थी 30 मई को ही कन्याकुमारी पहुँच जाएँगे, 4 जून को होनी है मतगणना।

पंजाब में Zee मीडिया के सभी चैनल ‘बैन’! मीडिया संस्थान ने बताया प्रेस की आज़ादी पर हमला, नेताओं ने याद किया आपातकाल

जदयू के प्रवक्ता KC त्यागी ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि AAP का जन्म मीडिया की फेवरिट संस्था के रूप में हुआ था, रामलीला मैदान में संघर्ष के दौरान मीडिया उन्हें खूब कवर करता था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -