‘क्रिसमस पर PM मोदी गए चर्च, किया प्रेयर’ – कॉन्ग्रेसी महिला नेता ने शेयर की फोटो, हुआ वायरल – Fact Check

प्रधानमंत्री के लिए कॉन्ग्रेस नेत्री ने फैलाया झूठ

सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने के लिए पुरानी तस्वीर शेयर करके अक्सर अपनी फजीहत करवाना कॉन्ग्रेसियों के लिए कोई नई बात नहीं है। लेकिन बार-बार पोल खुलने के बावजूद भी वह इस काम को करने के इतने आदी हो चुके हैं कि मौका आते ही उनकी पहली प्राथमिकता झूठ फैलाना ही होता है।

हाल में क्रिसमस के मौके पर पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए सबको क्रिसमस की बधाई दी, लेकिन कहीं भी ऐसी खबर देखने को नहीं मिली कि पीएम ने चर्च विजिट किया। फिर भी इस बीच उनकी एक तस्वीर का इस्तेमाल करके यह दावा कर दिया गया कि वह चर्च में गए थे

https://twitter.com/narendramodi/status/1342300141110226945?ref_src=twsrc%5Etfw

कर्नाटक में महिला कॉन्ग्रेस की सदस्य और कॉन्ग्रेस के प्रियदर्शिनी अभियान की इंचार्ज भव्या नरसिम्हामूर्ति ने तो इसे शेयर करके न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा बल्कि बजरंग दल पर भी तंज कसने का प्रयास किया। बता दें कि असम में कच्छर के बजरंग दल मुख्य सचिव मीथू नाथ ने कहा था कि जो कोई भी क्रिसमस पर चर्च जाएगा, उसे पीटा जाएगा। 

भव्या के कॉन्ग्रेसी नेत्री होने के प्रमाण
https://twitter.com/Bhavyanmurthy/status/1342427671410577408?ref_src=twsrc%5Etfw

इसी के मद्देनदर भव्या ने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “कोई तस्वीर में बजरंगदल को टैग कर दो। ये आदमी क्रिसमस पर चर्च जा रहा है। इसकी हिम्मत कैसे हुई?”

https://twitter.com/maryada_maurya/status/1342333214669434880?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्विटर पर किसान नाम के यूजर ने लिखा, “नरेंद्र मोदी, हिंदू युवा वाहिनी, करणी सेना, बजरंग दल को चिढ़ाने के लिए क्रिसमस पर चर्च पहुँच गए।” कई अन्य लोगों ने इसी तस्वीर को शेयर करके पीएम मोदी को अंधभक्तों का संता क्लॉज बताया और लिखा, “अंधभक्तों का संता आज चर्च पहुँचे हैं।”

ऐसे फैलाया गया फेक न्यूज

कुल मिलाकर इन सभी लोगों का दावा यही दर्शा रहा था मानो क्रिसमस पर प्रधानमंत्री ने चर्च विजिट किया हो। लेकिन वास्तविकता में यह तस्वीर 9 जून 2019 की है, जब प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका में हुए बम ब्लास्ट के बाद मृतकों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने गए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया ने 9 जून को प्रकाशित अखबार में बताया था कि पीएम मोदी कोलंबो के सेंट एंथनी चर्च ईस्टर हमले का शिकार हुए पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने पहुँचे।

इसके अलावा पीएम मोदी ने भी ट्विटर पर अपने इस दौरे की तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने 9 जून 2019 के ट्वीट में लिखा, “मुझे यकीन है कि श्रीलंका दोबारा उठेगा। आतंकियों के कायराना हमले श्रीलंका के साहस को नहीं हरा सकके। भारत श्रीलंका के साथ एकजुट होकर खड़ा है।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1137611919815090176?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि साल 2019 के अप्रैल माह में श्रीलंका की राजधानी कोलंबो ईस्टर रविवार को विस्फोटों से दहल उठी थी। इस हमले में तीन चर्च और 4 लक्जरी होटलों सहित 8 विस्फोट हुए थे। इस पूरे हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी लेकिन सरकार ने स्थानीय कट्टरपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात को भी बमबारी के लिए जिम्मेदार बताया था। इसी हमले के लगभग डेढ़ माह बाद पीएम ने सेंट एंथनी चर्च में विजिट किया था। जो आतंकियों के आत्मघाती हमले का शिकार था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया