IND Vs AUS के वनडे मैच में काले रंग पर प्रतिबन्ध? The Hindu के पत्रकार के झूठ का Fact Check

वानखेड़े स्टेडियम में काले रंग पर प्रतिबन्ध की बात ग़लत साबित हुई

मीडिया का एक वर्ग लगातार अफवाह फैलाने के काम में लगा हुआ है। चाहे नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन हो या फिर सरकार के ख़िलाफ़ कोई ख़बर, उसे लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसी क्रम में ‘द हिन्दू’ जैसे बड़े मीडिया संस्थान के पत्रकार राहुल देसाई ने अफवाह फैलाने का काम किया। देसाई ने दावा किया कि वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मैच में दर्शकों को काले कपड़े पहन कर नहीं जाने दिया जा रहा है।

देसाई ने दावा किया कि पूरे स्टेडियम में काला रंग को ही प्रतिबंधित कर दिया गया है। यहाँ तक कि काले रंग की टीशर्ट या टोपी पहने लोगों को भी अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि काला रंग ‘विरोध का प्रतीक’ है, इसीलिए ऐसा किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ‘फक यू मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन, फक यू वैरी मच’ लिखा। बता दें कि आजकल सरकार के विरोध में लिखने वाले अनुराग कश्यप जैसे लोग इसी तरह की आपत्तिजनक भाषा में सोशल मीडिया में गंदगी फैला रहे हैं।

https://twitter.com/ReelReptile/status/1216976667727536128?ref_src=twsrc%5Etfw

देसाई ने एक फ़र्ज़ी ख़बर के आधार पर अफवाह फैलाई और बड़े-बड़े दावे कर दिए। उन्होंने कहा कि उनके एक दोस्त ने काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी लेकिन उसे अंदर जाने दिया गया क्योंकि उसने काले टीशर्ट के ऊपर तिरंगा लपेट रखा था। देसाई ने इसी बहाने भारत के बड़े क्रिकेटरों को भी निशाने पर लिया और पूछा कि वो चुप क्यों हैं? दरअसल, वामपंथियों को सीएए के विरोध के मुद्दे पर बेरोजगार बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा और किसी का साथ नहीं मिल रहा है, इसीलिए वो बौखलाए हुए हैं।

ऑपइंडिया ने जब बीसीसीआई से बात की तो पता चला कि ‘द हिन्दू’ के पत्रकार राहुल देसाई की एक-एक बात झूठी है और वानखेड़े स्टेडियम में ब्लैक कलर पर किसी भी प्रकार का बैन नहीं लगाया गया है। बीसीसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध नंबर पर फोन करने पर सिक्योरिटी अधिकारी स्वप्निल ने इस ख़बर को नकार दिया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में काला रंग का कपड़ा पहन कर आने वाले लोगों के लिए कोई मनाही नहीं है। यानी, राहुल ने झूठ बोला और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई।

https://twitter.com/ReelReptile/status/1216983991082999809?ref_src=twsrc%5Etfw

बुधवार (जनवरी 14, 2020) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच खेला जा रहा है। जहाँ भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में मैदान में उत्तरी, वहीं ऑस्ट्रेलिया एरोन फिंच की कप्तानी में खेल रही है। इस सीरीज में कुल तीन वनडे मैच होने हैं। अगले मैच 17 जनवरी को और अंतिम मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा।

FACT CHECK: क्या CAA के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही है पुलिस? जानें इन तस्वीरों का सच

JNU में हमला कर रही नकाबपोश गुंडी ABVP कार्यकर्ता नहीं है, फैलाया जा रहा झूठ: Fact Check

अनुराग कश्यप ने फिर फैलाया झूठ: नरेंद्र मोदी के शब्दों को बताया हिटलर की पंक्ति, पर्दाफाश

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया