J&K में आतंकियों ने भाजपा सरपंच और उनकी पत्नी पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियाँ, अस्पताल ले जाते हुए दोनों की मौत

भाजपा सरपंच गुलाम रसूल (फोटो: अमर उजाला)

जम्मू-कश्मीर में सोमवार (9 अगस्त) को दिनदहाड़े आतंकवादियों ने एक भाजपा सरपंच और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लाल चौक इलाके की है। यहां आतंकवादियों ने भाजपा सरपंच गुलाम रसूल और उसकी पत्नी पर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाईं, जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई।

इस घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के लाल चौक इलाके में आतंकियों ने रेडवानी बाला के भाजपा सरपंच गुलाम रसूल और उनकी पत्नी पर अंधाधुन फायरिंग की, जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाते पति-पत्नी दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि भाजपा सरपंच और उनकी पत्नी के हत्यारों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या की निंदा की है। ठाकुर ने कहा कि निर्दोष लोगों पर हमला और उनकी हत्या आतंकियों की हताशा को दर्शाता है। कुलगाम जिले के रेडवानी गांव के रहने वाले सरपंच गुलाम रसूल डार कुलगाम भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी थे। बीते साल उन्होंने जिला विकास परिषद का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि 8 जुलाई 2021 को भी उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिला में आतंकियों ने भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और पूर्व जिला प्रधान शेख वसीम उर्फ वसीम बारी, उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर शेख की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। उमर भाजपा की जिला युवा इकाई का सदस्य थे, जबकि उनके पिता बशीर शेख भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रह चुके थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया