सोशल मीडिया पर फ़िल्मी हस्तियों की लड़ाई कोई नई बात नहीं है। लेकिन, सवाल ये उठता है कि उनके लड़ने का कारण क्या है? हाल ही में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप आपस में लड़ गए। ट्विटर पर दोनों के बीच काफी बहस हुई और लोग असमंजस में पड़े रहे कि आखिर हुआ क्या है? इस ‘AK vs AK’ की लड़ाई में गालीबाज अनुराग कश्यप की अन्य लोगों ने भी जम कर क्लास ली। आइए, देखते हैं ये शुरू कैसे हुआ।
अनिल कपूर ने वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम्स’ को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने पर ख़ुशी जताते हुए बधाई दी तो अनुराग कश्यप ने कहा कि योग्य लोगों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलना अच्छी बात है। लेकिन, साथ ही उन्होंने अनिल कपूर से पूछ डाला कि आपका ऑस्कर कहाँ है? आप जीते भी थे या सिर्फ नॉमिनेशन? बता दें कि 2008 में आई ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ 9 कैटेगरी में 10 ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई थी, जिनमें से फिल्म को 8 अवॉर्ड्स मिले।
इसके बाद अनिल कपूर ने ऑस्कर अवॉर्ड के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अनुराग कश्यप को लिखा कि आप ऑस्कर के सबसे करीब तब आए थे, जब आपने टीवी पर ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ को ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतते हुए देखा था। इस पर अनुराग कश्यप ने लिखा कि ‘पुरानी और बुरी फिल्मों के राजा’ को ये बात नहीं कहनी चाहिए। साथ ही पूछा कि ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में इस किरदार के लिए क्या आप दूसरी चॉइस नहीं थे?
इस पर अनिल कपूर ने कहा कि मुझे नीचा दिखाने वाली फ़िल्में मिले या फिर ऊपर उठाने वाली, उन्हें इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि काम, काम होता है। साथ ही अनुराग कश्यप से कहा कि तुम्हारी तरह मुझे काम ढूँढने वक्त बाल नहीं नोचने पड़ते। इस पर गालीबाज निर्देशक ने उनसे कहा कि आप अपने बालों की बात तो मत ही करो, क्योंकि आपको बाल की वजह से ही फ़िल्में मिला करती थीं।
इस पर अनिल कपूर ने उन्हें लताड़ा कि आपके पास मेरी तरह करियर होने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कुशलता होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “ऐसे ही मेरी गाड़ी 40 साल से नहीं चल रही है।” इस पर अनुराग कश्यप ने अनिल कपूर की 4 ताज़ा फिल्मों ‘पागलपंती, फैनी खान, टोटल धमाल और रेस-3’ के पोस्टर्स शेयर करते हुए लिखा कि 40 साल पुरानी गाड़ी को उच्च-गुणवत्ता वाला नहीं कहते, कुछ को खटारा भी कहते हैं।
The closest you have come to an Oscar is watching Slumdog Millionaire win Oscars on TV. #TumseNaHoPayega https://t.co/sZzCDhVvAA pic.twitter.com/YhZHKrEFfO
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 6, 2020
इस पर अनिल कपूर ने लिखा कि मेरी गाड़ी तो 40 वर्षों से चल भी रही है, लेकिन तुम्हारी तो गैरेज से निकली तक नहीं। उन्होंने अनुराग कश्यप के फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गिनाते हुए कहा कि उसने बस 43 करोड़ रुपए कमाए, जबकि उनकी रेस-3 ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए बटोरे। इसके बाद अनुराग कश्यप ने जैकी श्रॉफ के साथ अनिल की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर ‘गुड बाय’ लिख दिया।
हालाँकि, आपको जान कर आश्चर्य होगा कि ये झगड़ा असली नहीं था। निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उन्होंने खुद इस ओर इशारा दे दिया। उन्होंने लिखा कि अनुराग तो तुम्हारा दोस्त है, लेकिन ट्रेलर में संभाल लेना। साथ ही कहा कि आपको अपने ‘असली वाले AK’ की तरफ से ढेर सारा प्यार। इन सबके पीछे Netflix पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘AK vs AK’ है, जिसका ट्रेलर रिलीज होने वाला है।
Abe meri gaadi 40 saal chali toh chali, teri toh abhi tak garage se hi nahi nikli hai. #thenationhasspoken https://t.co/irtLwDrJRB
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 6, 2020
दरअसल, ‘AK vs AK’ में जहाँ अनिल कपूर एक फिल्म स्टार का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अनुराग कश्यप एक निर्देशक का। दोनों अपनी वास्तविक ज़िंदगी के पेशे को ही स्क्रीन पर भी जिएँगे। इसकी कहानी कुछ यूँ है कि फिल्म स्टार से निर्देशक का झगड़ा होने के बाद निर्देशक अपमानित महसूस करेगा और बदला लेने के लिए उसकी बेटी का अपहरण करेगा। अनिल कपूर और अनुराग कश्यप अभिनीत 1:48 घंटे की ‘AK vs AK’ एक क्राइम जॉनर की डार्क-कॉमेडी फिल्म होगी।
हाल ही में मीटू अभियान के तहत पायल घोष ने अनुराग कश्यप के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कई एक्ट्रेस का नाम इस मामले में उजागर किया था। उस समय उन्होंने अनुराग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब उन्होंने अनुराग की हरकतों का विरोध किया था तो उन्होंने उनसे कहा कि ये सब तो नॉर्मल बात है। पायल के मुताबिक, कश्यप ने घोष से यह भी कहा था कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस उनके साथ बहुत सहज हैं।