उत्पीड़न, गर्भपात, आत्महत्या के लिए उकसाया… भोजपुरी स्टार पवन सिंह की दूसरी पत्नी की शिकायत पर कोर्ट का समन, पहली पत्नी ने कर ली थी आत्महत्या

ज्योति के साथ पवन सिंह (फोटो साभार: आजतक)

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह (Superstar Pawan Singh) का विवादों से नाता है। एक बार फिर वे विवादों में घिर गए हैं। घरेलू मामले में कोर्ट ने पवन सिंह को समन भेजा है। दरअसल, उनकी दूसरी पत्नी ज्योति ने छह महीने पहले कोतवाली में उनके खिलाफ मानसिक उत्पीड़न, गर्भपात के लिए मजबूर करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

बिहार के आरा के रहने वाले पवन सिंह की शादी ज्योति के साथ साल 6 मार्च 2018 में उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित मिड्ढी की रहने वाली ज्योति के साथ हुई थी। हालाँकि, लगभग पाँच साल में यह शादी भी टूटने के कगार पर पहुँच गई है। इसको लेकर अदालत में तलाक का मामला विचाराधीन है। इसके पहले उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर लिया था।

अप्रैल 2022 में दी गई अपनी शिकायत में ज्योति ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही पवन सिंह और उनके घरवाले उनके लुक को लेकर ताना देने लगे। ससुराल वाले तरह-तरह से प्रताड़ित करने के लिए आत्महत्या के लिए उकसा रहे हैं। ज्योति ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी सास ने उसके मामा से मिले करीब 50 लाख रुपए छीन लिए।

ज्योति ने शिकायत में पति पर मारपीट का भी आरोप लगाया है और कहा है कि उनका जबरन गर्भपात भी कराया गया। इतना ही नहीं, उससे दहेज में मर्सिडीज कार भी माँगी गई थी। ज्योति ने 22 अप्रैल को फैमिली कोर्ट में खिलाफ भरण-पोषण का मुकदमा दायर किया है। ज्योति ने कहा कि उनके पास आरोपों के सबूत हैं और समय आने पर वह इसे सार्वजनिक करेंगी।

बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के सबसे महँगे स्टारों में एक पवन सिंह की पहली शादी साल 2014 में नीलम सिंह नाम की एक युवती के साथ हुई थी। हालाँकि, नीलम ने साल 2015 में आत्‍महत्‍या कर ली थी। इस शादी को लेकर पवन सिंह के तरह-तरह के आरोप भी लगे। इसके बाद उन्होंने ज्योति के साथ दूसरी शादी की थी।

इस मामले में यूपी के बलिया कोर्ट ने अभिनेता को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने 36 वर्षीय भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता पवन सिंह को 5 नवंबर को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया