आमिर खान के सौतेले भाई हैदर अली ने भी दिया था तलाक: घरेलू हिंसा के बीच 10 साल तक ईशा ग्रोवर ने की शादी बचाने की कोशिश

हैदर अली खान की शादी घरेलू हिंसा से टूटी थी

टीवी का पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम ईवा ग्रोवर के टीवी और फिल्मी करियर को हर कोई जानता है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में शायद ही कुछ मालूम हो। ईवा ग्रोवर ने हैदर अली खान से शादी की थी। हैदर अली खान दिग्गज फिल्म मेकर ताहिर हुसैन के बेटे और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के सौतेले भाई हैं।

ईवा ग्रोवर और हैदर अली खान ने काफी निजी तरीके से शादी और शादी कुछ सालों में एक बेबी गर्ल निष्ठा खान के पैरेंट्स बने। बेबी के कुछ सालों बाद दोनों के बीच काफी मतभेद और लड़ाइयाँ होने लगी थी जिसकी वजह से दोनों ने तलाक ले लिया। 

अप्रैल 2008 में हुआ तलाक

ईवा ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में अपनी एब्यूजिव मैरिज का खुलासा किया। उन्होंने कहा, “मैंने अप्रैल 2008 में तलाक लिया। किसी भी शख्स के जीवन में ऐसा होना अच्छी बात नहीं है। हालाँकि, यह असहनीय था इसलिए मैं बस उस स्थिति से छुटकारा पानी चाहती थी। लेकिन मैं खुश नहीं हूँ क्योंकि कोई भी खुश नहीं हो सकता। मेरी माँ मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं और उन्होंने इस स्थिति से उबरने में मेरी बहुत मदद की है।”

घरेलू हिंसा की शिकार

ईवा ग्रोवर ने चौंकाने वाला खुलासा किया था कि उन्हें अपने पूर्व पति हैदर अली खान के साथ शादी में घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा था। इस खुलासे ने उस वक्त पूरी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री हिला दिया था। उन्होंने कहा था, “स्थिति सँभालने लायक नहीं थी। यह घरेलू हिंसा का मामला था। तो तलाक लेना जरूरी हो गया था। मैं इसके बारे में पहले ही बोल चुकी हूँ और मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती।”

शादी को 10 साल तक की बचाने की कोशिश

ईवा ने ये भी कहा था कि उन्हें लगा था कि बेटी के होने के बाद हैदर अली सुधर जाएँगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने 10 साल तक अपनी शादी बचाने की कोशिश लेकिन हार गईं और तलाक के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा। हैदर अली खान ने साल 2009 में फिल्म ‘दिल तो दीवाना है’ से डेब्यू किया और कई फिल्मों में काम किया।

बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लेने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था, “हम साथ में खुश रहे, हँसे। हमारा रिश्ता विश्वास, प्यार और सम्मान के मामले में लगातार बढ़ता ही रहा। अब हमने निर्णय लिया है कि अब हम जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करेंगे, लेकिन पति-पत्नी के रूप में नहीं।” बकौल आमिर खान और किरण राव, उनका ये नया जीवन उनके बेटे आजाद के अभिभावक के रूप में होगा, एक परिवार के रूप में होगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया