बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और किरण राव ने शनिवार (3 जुलाई 2021) को अपनी 15 साल की शादी को खत्म करने का ऐलान किया। इसके बाद से दोनों के इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में किरण राव और आमिर खान एक साथ बैठे हुए हैं।
इस दौरान आमिर कहते हैं, ”आप लोगों को बहुत दुख हुआ होगा और शॉक भी लगा होगा, लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हम बहुत खुश हैं। हमारे रिश्ते में चेंज आया है, लेकिन हम दोनों एक दूसरे के साथ हैं। तो आप लोग ऐसा कभी मत सोचिएगा।”
‘थ्री इडियट्स’ फिल्म के अभिनेता ने किरण का हाथ पकड़ते हुए आगे कहा, ”पानी फाउंडेशन हमारे लिए आजाद की तरह है। जैसे हमारा बच्चा आजाद है, वैसे ही पानी फाउंडेशन है। हम लोग हमेशा फैमिली ही रहेंगे। आप लोग हमारे लिए दुआ कीजिए कि हम खुश हों। हम लोगों को बस यही कहना था।”
Listen what Mr. Perfectionist and Kiran Rao said after getting divorced. #AamirKhan pic.twitter.com/5lXtwHIXo2
— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) July 4, 2021
गौरतलब है कि आमिर खान और किरण राव ने 3 जुलाई को एक संयुक्त बयान जारी किया था। इसमें दोनों ने कहा था, ”ये 15 वर्ष इतने अच्छे बीते कि हमने इस दौरान आजीवन साथ रहने वाले अनुभव एक-दूसरे के साथ साझा किया।”
उन्होंने कहा, “हम साथ में खुश रहे, हँसे। हमारा रिश्ता विश्वास, प्यार और सम्मान के मामले में लगातार बढ़ता ही रहा। अब हमने निर्णय लिया है कि अब हम जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करेंगे, लेकिन पति-पत्नी के रूप में नहीं।” बकौल आमिर खान और किरण राव, उनका ये नया जीवन उनके बेटे आजाद के अभिभावक के रूप में होगा, एक परिवार के रूप में होगा।
AAMIR KHAN – KIRAN SEPARATE… JOINT STATEMENT… pic.twitter.com/YlixZbvtIA
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2021
दोनों ने अपने संयुक्त बयान में ये भी कहा था, “हम साथ मिल कर फिल्में भी बनाते रहेंगे। ‘पानी फाउंडेशन’ के माध्यम से हम उन कहानियों को फिल्मी परदे पर उतारेंगे, जो हमारे दिल के करीब होंगी। हम अपने बेटे आजाद को लेकर सजग हैं और एक माता-पिता के रूप में उसे पूरा प्यार देंगे।
बता दें कि किरण राव आमिर खान की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले अभिनेता ने रीना दत्त से 1986 में शादी की थी। आमिर व उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता का एक बेटा जुनैद खान और एक बेटी इरा खान है। इरा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। रीना से आमिर की शादी 2002 में खत्म हो गई थी। इसके बाद उन्होंने 28 दिसंबर 2005 में किरण राव से शादी की थी। किरण से आमिर की पहली मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी, जहाँ वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही थीं।