₹500 करोड़ का बजट, 3D में ‘रामायण’ की कहानी: अयोध्या नगरी से रिलीज होगा ‘आदिपुरुष’ का टीजर, प्रभास भी मौजूद होंगे

फिल्म आदिपुरुष में राम की भूमिका में प्रभास और रावण की भूमिका में सैफ अली खान

हिंदू विरोधी बॉलीवुड (Bollywood) की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार धराशायी हो रही हैं। वहीं, दक्षिण भारतीयों फिल्मों के सुपरस्टार प्रभाष (Prabhas) की फिल्मों का लोगों का बेसब्री से इंतजार रहता है। प्रभाष की मुख्य किरदार वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का भी लोगों को इंतजार है। डायरेक्टर ओम राउत रामायण (Ramayan) पर आधारित इस फिल्म का टीजर अयोध्या से लॉन्च करेंगे।

लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली आदिपुरुष में रामायण की कहानी को भव्य तरीके से 3D में पेश किया जाएगा। फिल्म में ‘बाहुबली’ स्टार (Bahubali Star) प्रभास और कृति सेनोन (Kriti Sanon) मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर 2022 को रिलीज किया जा सकता है। वहीं, फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी।

फिल्म का टीजर भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में रिलीज किया जाएगी और इस मौके पर फिल्म के प्रमुख किरदार उपस्थित रहेंगे। टीजर रिलीज के दौरान डायरेक्टर ओम राउत के अलावा प्रभास भी उपस्थित रहेंगे। हालाँकि, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि प्रभास के अलावा आदिपुरुष के कलाकारों और क्रू में से कौन फर्स्ट लुक लॉन्च के दौरान मौजूद होगा।

सूत्रों के हवाले से बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, “टीजर को 2 अक्टूबर (रविवार) को किया जाएगा। प्रभास आदिपुरुष की टीम के साथ अयोध्या में उपस्थित होंगे। उत्तर प्रदेश का यह धार्मिक शहर भगवान राम का जन्मस्थान है, जिस पर आदिपुरुष आधारित है। इसलिए, निर्माताओं ने सोचा कि वहाँ प्रोमोशन करना उपयुक्त होगा।”

बता दें कि आदिपुरुष में प्रभास के अलावा कृति सनोन, सैफ अली खान, सनी सिंह और वत्सल सेठ भी प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका में हैं। वहीं, रावण का किरदार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने निभाया है।

डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म में अपनी काबिलियत को फिर साबित करने की कोशिश की है। इसके पहले उन्होंने तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर (2020) का निर्देशन कर चुके हैं। वहीं, बाहुबली के जरिए प्रभास ने देश के घर-घर तक अपनी पहचान बनाई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया