सुकेश चंद्रशेखर और पत्नी लीना पॉल अपनी लाइफ पर बनवाना चाहते थे फिल्म, डायरेक्टर महबूब खान को साइनिंग अमाउंट और गिफ्ट में दी थी महँगी ​कार

सुकेश चंद्रशेखर और उसकी कथित पत्नी लीना पॉल

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले के आरोपित ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के मामले में नया खुलासा हुआ है। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, अब इस मामले में फिल्म डायरेक्टर और राइटर महबूब खान ऊर्फ बॉबी खान और सुकेश की कथित पत्नी लीना पॉल (Leena Paul) का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि सुकेश ने अपनी लाइफ पर फिल्म बनाने के लिए बॉबी खान से संपर्क किया था और उन्हें एक महँगी कार भी गिफ्ट में दी थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ठग सुकेश से महँगी कार लेने के मामले में बॉबी खान को 14 जनवरी को दिल्ली कार्यालय में तलब कर पूछताछ की थी। ED के अधिकारियों ने महबूब खान का बयान दर्ज कर लिया है और वे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सुकेश से उसका किस तरह के उपहार और गाड़ी का लेनदेन हुआ है। इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जाँच आगे भी जारी रहेगी, क्योंकि ED अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुँची है।

ठगी के मामले में लीना पॉल भी पुलिस की गिरफ्त में है। लीना इस मामले में सुकेश का पूरा साथ देती थी। सुकेश उसकी मदद से जेल में रहकर अपने ठगी के नेटवर्क को चला रहा था। गिरफ्तार होने के बाद लीना ने पूछताछ में बताया कि वह सुधीर और जोएल नाम के दो शख्स के साथ मिलकर ठगी के पैसों को ठिकाने लगाती थी।

सुकेश चंद्रशेखर की कथित पत्नी ने ही महबूब खान से संपर्क किया था और उसे एक फिल्म बनवाने के लिए बड़ी रकम साइनिंग अमाउंट के रूप में दी थी। इसके अलावा, सुकेश और लीना ने उसे महँगी गाड़ी भी गिफ्ट में दी थी। महबूब खान ने पुलिस को बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि लीना पॉल और सुकेश चंद्रशेखर ठग हैं, लेकिन जब उसे इन पर शक हुआ उसने कुछ ही दिनों में उस गाड़ी को आधी से भी कम कीमत में बेच डाला। इससे महबूब खान ED के निशाने पर आ गए। महबूब खान उर्फ़ बॉबी खान फिल्म निर्देशक और डायलॉग राइटर हैं। वह नोरा फतेही के करीबी और हिंदी सिनेमा के मशहूर कोरियोग्राफर अहमद खान के भाई हैं।

बता दें कि इससे पहले ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था। सुकेश ने जेल के अंदर से अपने वकीलों के माध्यम से जारी पत्र में कहा था कि वह ठग नहीं है। आरोपित को ‘धोखेबाज’ या ‘ठग’ कहना गलत है, क्योंकि उसे अभी तक दोषी नहीं ठहराया गया है। पत्र में उसने यह भी दावा किया था कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के साथ रिलेशनशिप में था। उसने एक्ट्रेस को करोड़ों के गिफ्ट दिए थे और उसके व्यक्तिगत संंबंधों का आपराधिक मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया