शाहरुख की बेटी, अमिताभ का नाती, जान्हवी की बहन… बकवास ‘The Archies’ की IMDb रेटिंग में अचानक उछाल, कौन कर रहा हेराफेरी?

फिल्म 'The Archies' में शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना (फोटो साभार: Netflix)

शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर जैसे स्टार किड्स से सनी फिल्म ‘The Archies’ की IMDb रेटिंग से हेरफेर किए जाने की खबर है। इस फिल्म की निर्देशक गीतकार जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर है। वेदांग रैना, अदिति डॉट और मिहिर आहूजा भी इस फिल्म में हैं। इस फिल्म को कॉमिक कैरेक्टर आर्चीज पर बनाया गया है। कई समीक्षकों ने भी इसे अच्छी समीक्षाएँ दी, जबकि फिल्म दर्शकों को पसंद ही नहीं आ रही और इसका मजाक बन रहा है।

IMDb पर फिल्म को पहले तो बहुत ही खराब रेटिंग मिली थी, लेकिन फिर अचानक से इसकी रेटिंग बढ़ गई। आजकल जब बॉलीवुड की फिल्मों पर बॉक्स ऑफिस के आँकड़ों को लेकर हेराफेरी के आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसे समय में सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर ‘The Archies’ की IMDb रेटिंग अचानक से कैसे बढ़ गई। खबर लिखे जाने तक ‘इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb)’ पर इस फिल्म की रेटिंग 10 में से 6.8 बताई जा रही है।

वहीं लगभग 29,000 लोगों ने फिल्म को रेटिंग दी है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर मीम्स बन रहे हैं। ‘गली बॉय’ और ‘ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्म बनाने वाली ज़ोया अख्तर की इसे सबसे खराब फिल्म बताया जा रहा है। पहले तो IMDb पर ‘The Archies’ की रेटिंग मात्र 2.9 ही थी, लेकिन अचानक से ही ये दोगुनी से भी ज़्यादा बढ़ गई। आमतौर पर ऐसा देखा नहीं जाता है। ऐसे में चर्चा है कि क्या बॉक्स ऑफिस के आँकड़ों के साथ-साथ अब IMDb रेटिंग में भी बॉलीवुड हेराफेरी कर रहा है?

फिल्म को अचानक से इतनी ज़्यादा रेटिंग कहाँ से मिल गई और ये बढ़ कैसे गया, ये सवाल जायज है। ऐसा बहुत कम हुआ है जब कोई फिल्म ‘बहुत बेकार’ की श्रेणी में हो और अचानक से ये अच्छी फिल्म की श्रेणी में आ जाए। ये फिल्म 1960 के भारत की कहानी है, जहाँ कुछ किशोर मिल कर एक पार्क को बचाने की लड़ाई लड़ते हैं। सुहाना, अगस्त्य और ख़ुशी का ये एक्टिंग डेब्यू है। बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है, ऐसे में इस फिल्म को भी उसे बढ़ावा देने के क्रम में ही देखा जा रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया