‘डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पब्लिक ने उनकी औकात दिखा दी’: कंगना ने साधा ‘रिया समर्थकों’ पर निशाना

कंगना रनौत की रिया समर्थकों पर प्रतिक्रिया

सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने आज (अगस्त 19, 2020) सीबीआई जाँच पर अपनी मोहर लगा दी। कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत के लिए इंसाफ की माँग करने वालों ने इसे जीत की ओर पहला कदम बताया। वहीं कई फिल्मी सितारों ने भी इस फैसले का स्वागत किया। इसी क्रम में कंगना रनौत की भी प्रतिक्रिया आई।

अपने एक ट्वीट में तो कंगना रनौत ने इस फैसले को इंसानियत की जीत बताया और सुशांत के लिए लड़ने वाले हर व्यक्ति को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वह पहली बार ऐसी सामूहिक चेतना की इतनी प्रबल ताकत को महसूस किया है। अदभुत।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1295962044638756864?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने उन सभी लोगों पर निशाना साधा जिन्हें मूवी माफिया और बॉलीवुड नेक्सस के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। कंगना ने लिखा, “डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को जनता ने उनकी औकात दिखा दी।”

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1296004802829197312?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि कंगना ही वो बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्होंने सुशांत मामले में खुल कर अपनी राय रखी और मूवी माफिया की बहस व नेपोटिज्म को केंद्र में लाकर रखा। उन्होंने बताया कि कैसे पूरा नेक्सस एक बाहर से आए कलाकार के लिए माहौल तैयार करता है। जिसके लिए मीडिया भी उनका समर्थन करती है।

https://twitter.com/etimes/status/1295991605543841794?ref_src=twsrc%5Etfw

सुशांत केस की जाँच के लिए यह फैसला आने पर कंगना कहती हैं, “उन लोगों ने उसे एल्कहोलिक, ड्रग एडिक्ट, रेपिस्ट और दिमागी रूप से बीमार कहकर खारिज करना चाहा। लेकिन आज देखो सामूहिक चेतना के कारण उसे भारत में और हर जगह एक पुण्यात्मा का स्थान मिल गया है।”

इकोनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए कंगना रनौत ने इसे बहुत बड़ी जीत बताया। उन्होंने कहा कि हमने मिशनरियों को धारण निर्मित नहीं करने दी। हमने उसी अनुभूति का निर्माण किया जो हमने महसूस किया और दिल से कहा।

बता दें, कल सुशांत मामले के ऊपर अपनी खुलकर राय रखने के लिए नसीरुद्दीन शाह ने कंगना को कम पढ़ा-लिखा कहा था। जिसके बाद कंगना ने उन पर तंज कसते हुए सवाल पूछा था, “धन्यवाद नसीर जी, आपने मेरे सारे अवॉर्ड और उपलब्ध‍ियों को तोल दिया, जो कि नेपोटिज्म के स्केल पर मेरे किसी भी समकालीन प्रतिद्वंदियों के पास नहीं है। मैं इसकी आद‍ि हो चुकी हूँ पर अगर मैं प्रकाश पादुकोण या अन‍िल कपूर की बेटी होती तो भी क्या आप मुझे यही कहते?”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया