महेश भट्ट की बीवी-बेटी सब पड़ गई कंगना के पीछे, ‘खुलासे’ के बाद सोशल मीडिया पर डाले पोस्ट

कंगना रनौत और महेश भट्ट

कंगना रनौत ने हाल में रिपब्लिक टीवी को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू के बाद बॉलीवुड की लॉबी और वहाँ के ताकतवर परिवारों को लेकर मुद्दा और गरमा गया। कंगना ने अपने इंटरव्यू में जिन लोगों को आड़े हाथों लिया, उसमें से एक महेश भट्ट का परिवार भी है। 

कंगना के अनुसार महेश भट्ट के ऑफर को यदि कोई कलाकार ठुकराता है तो वो नाराज हो जाते हैं। कंगना बताती हैं कि एक बार तो महेश भट्टे ने उन्हें जूता फेंक कर मार दिया था। उनकी गलती बस ये थी कि उन्होंने फिल्म को नकार दिया था और उसके कंटेंट पर सवाल उठाया था।

रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में कंगना बताती हैं कि उन्हें धोखा फिल्म ऑफर हुई थी। ये फिल्म एक सुसाइड बॉम्बर के बारे में थी। मगर, कंगना किसी आत्मघाती हमलावर का महिमामंडन नहीं करना चाहती थी। ये वो समय था, जब वो 18 साल की ही थी और इस बात को समझती थीं कि अत्याचार के बदले भी सुसाइड बॉम्बर बनना ठीक नहीं है। 

उनके मुताबिक महेश भट्ट ने इस बात को लेकर उन पर बहुत गुस्सा किया और चार्ज भी लगाया। वे कहती हैं कि भट्ट उस समय उन पर चिल्लाए। मगर पूजा भट्ट ने उन्हें नहीं रोका। अपने इस इंटरव्यू में कंगना ने सुशांत पर अपनी बात रखी और कहा कि अगर महेश भट्ट सुशांत की काउंसलिंग कर रहे थे, तो वो दिमागी रूप से और परेशान हो गए होंगे।

वो पूछती हैं कि आखिर इन लोगों को कौन अधिकार देता है कि वो एक एक्टर को ये बोलें कि तुम्हारा अंत नजदीक है? अगर इन्हें पता था कि सुशांत अच्छा महसूस नहीं कर रहे, तो उन्होंने उसके पिता को क्यों फोन करके नहीं बताया कि उनका बेटा ठीक नहीं है।

कंगना माँग करती हैं कि पुलिस को भट्ट परिवार से सुशांत की आत्महत्या मामले में पूछताछ करनी चाहिए। उनका कहना है कि महेश भट्ट आखिर सुशांत और रिया के बीच में क्या कर रहे थे? इसे हर कोई जानना चाहता है। फिर मुंबई पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुला रही।

गौरतलब हो कि कंगना के इस इंटरव्यू के बाद पूरा भट्ट परिवार अजीबोगरीब स्टेटस सोशल मीडिया पर शेयर करने लगा। इन स्टेटस को पढ़कर लगता है कि जैसे वे कंगना की बातों पर अपनी ओर से कोई संदेश देना चाहते हैं।

सबसे पहले महेश भट्ट लिखते हैं, “सच्चे शब्द स्पष्ट नहीं होते। स्पष्ट शब्द सच्चे नहीं होते। समझदार लोगों को अपने आप को साबित करने की जरूरत नहीं होती और जिन्हें खुद को साबित करना पड़े, वो समझदार नहीं होते।”

https://twitter.com/MaheshNBhatt/status/1284642088357781505?ref_src=twsrc%5Etfw

पूजा भट्ट अपने ट्वीट में कामंड कजौरी को कोट करते हुए लिखती हैं, “हम जब दूसरे लोगों के बारे में बोलना शुरू करते हैं तो हम अपने बारे में बहुत सी बातों का खुलासा करते हैं।”

https://twitter.com/PoojaB1972/status/1285062617711603713?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके बाद सोनी राजदान भी अपने इंस्टाग्राम पर लिखती हैं कि कोई झूठ तभी तक चलता है, जब तक सच उस पर भारी न पड़े।

यहाँ बता दें कि कंगना रनौत ने अपने साक्षात्कार में सिर्फ़ भट्ट परिवार पर इल्जाम नहीं लगाए थे। बल्कि करण जोहर और यशराज फिल्म को भी नेपोटिज्म मामले पर आड़े हाथों लिया था। इसके बाद करण जौहर का एक क्लिप वायरल हुआ, जिसमें वो कह रहे थे कि कंगना को इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया