MeToo: तनुश्री दत्ता को बड़ा झटका, मुंबई पुलिस को नहीं मिले सबूत, नाना को राहत

तनुश्री दत्ता को बड़ा झटका, नाना पाटेकर को पुलिस से मिली क्लीन चिट

तनुश्री दत्ता द्वारा मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों पर मुंबई पुलिस ने अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है। बता दें कि 2018 में तनुश्री दत्ता ने ‘मी टू’ अभियान के आलोक में नाना पाटेकर पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे। अब मुंबई पुलिस ने नाना को क्लीन चिट देते हुए उनके ख़िलाफ़ फाइल बंद कर दी है। पुलिस का कहना है कि पाटेकर के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं मिले।

हिंदी व मराठी सिनेमा इंडस्ट्री के अनुभवी अभिनेताओं में से एक नाना पाटेकर के बारे में मुंबई पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उनके ख़िलाफ़ इस मामले में किसी भी प्रकार का सबूत न मिलने के कारण जाँच आगे नहीं बढ़ाई जा सकती और पुलिस इस केस को बंद किया जाता है।

https://twitter.com/ANI/status/1139122511835041792?ref_src=twsrc%5Etfw

ख़बरों के अनुसार, पुलिस उपायुक्त परमजीत सिंह दहिया ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उपनगरीय ओशीवारा पुलिस ने बुधवार को अंधेरी में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष एक ‘बी समरी’ रिपोर्ट दाखिल की। बता दें कि यह रिपोर्ट उस वक्त दाखिल की जाती है जब पुलिस आरोपपत्र दाखिल करने के लिए और मुकदमा चलाने का अनुरोध करने के लिए आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं पाती है। तनुश्री दत्ता ने जिस घटना को ले कर आरोप लगाए थे, उनके अनुसार वह घटना 2008 में फ़िल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान हुई थी।

इससे पहले अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने बयान दिया था कि नाना पाटेकर की टीम झूठी खबरें फैला रही है कि उन्हें क्लीन चिट मिल गई है या मिल जाएगीl अभिनेत्री का आरोप है कि नाना पाटेकर और उनके लोग गवाहों के बयान रिकॉर्ड करने से उन्हें रोक रहे हैं, धमका रहे हैं, जिसकी वजह से गवाह अपना बयान दर्ज नहीं करा पा रहे हैंl तनुश्री ने बयान दिया था कि नाना पाटेकर की टीम इस तरह की झूठी खबरें फैला रही हैl नाना पाटेकर और उनके लोग गवाहों के बयान रिकॉर्ड करने से उन्हें रोक रहे हैं, धमका रहे हैं, जिसकी वजह से गवाह अपना बयान दर्ज नहीं करा पा रहे हैंl

अब मुंबई पुलिस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद तनुश्री ने पुलिस को ही अपने निशाने पर ले लिया। तनुश्री ने कहा कि मुंबई पुलिस और न्यायिक व्यवस्था भ्रष्ट है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि नाना पाटेकर उससे भी ज्यादा भ्रष्ट हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया