‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ को सोशल मीडिया से हटाया जाए: यूपी की बाल कल्याण समिति ने DGP को लिखा पत्र, कहा – किशोरों पर पड़ रहा नकारात्मक प्रभाव

'पठान' फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' को सोशल मीडिया से हटाया जाए : CWC (फोटो क्रेडिट-जनता से रिश्ता)

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की आने वाली फिल्म ‘पठान’ का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज के बाद से ही विवादों में हैं। गानों में कलाकारों द्वारा पहने गए कपड़ों और अश्लील डांस स्टेप्स को लेकर काफी विरोध देखा गया था। इसी को लेकर अब उत्तरप्रदेश के बहराइच में बाल कल्याण समिति (CWC) ने यूपी के पुलिस महानिदेशक (DGP) से फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ को सोशल मीडिया से हटाने के लिए कहा है। समिति का मानना है कि इससे किशोरों के मन पर ‘नकारात्मक प्रभाव’ पड़ सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गाने पर बाल कल्याण समिति (CWC) बहराइच (मजिस्ट्रेट बेंच) ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 30 (xii) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए संज्ञान लिया और डीजीपी को पत्र लिखा। CWC ने लिखे पत्र में सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई है। समिति ने खासतौर पर पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग का नाम लिया है।

समिति ने पत्र में कहा, “हमने गहन चिंतन-मनन किया और मामले को लेकर स्वतः संज्ञान लिया। ‘बेशर्म रंग’ में जिस तरह से अश्लील दृश्य फिल्माया गया है, वह आपत्तिजनक है। किशोर इसे मोबाइल पर देख रहे हैं और उनके मन पर इसका विकृत प्रभाव पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया पर इस तरह के अश्लील कंटेंट अत्यंत घातक हैं। हमारे लोकप्रिय उत्तरप्रदेश सरकार ने किशोरों के सर्वांगीण विकास के लिए मोबाइल फोन उपलब्ध कराया है। इसके आलावा अधिकांश किशोर मोबाइल का प्रयोग करते हैं।”

पत्र में आगे कहा गया है कि ऐसे में बच्चों को मोबाइल पर कुछ भी देखने से रोक पाना आसान नहीं है। इसलिए उचित होगा कि सोशल मीडिया से ऐसे अश्लील कंटेंट को हटा दिया जाए। CWC बहराइच पीठ के प्रमुख सतीश कुमार श्रीवास्तव और दीपमाला प्रधान, अर्चना पांडे और नवनीत मिश्रा की तीन सदस्यीय पीठ ने इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

उल्लेखनीय है कि पठान फिल्म के गाने को ‘बेशर्म रंग’ की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी। गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है। इसको लेकर काफी विरोध हुआ था। साथ ही दीपिका ने फिल्म में काफी अश्लील स्टेप्स किए हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो इस गाने को सॉफ्ट पोर्न तक करार दे दिया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया