PM मोदी के जन्मदिन पर ‘बाहुबली’ प्रभास जारी करेंगे ‘मन बैरागी’ का पोस्टर, भंसाली हैं निर्माता

संजय लीला भंसाली निर्मित फ़िल्म नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित होगी और पोस्टर प्रभास द्वारा जारी किया जाएगा

बाहुबली फ़िल्म सीरीज के मुख्य अभिनेता प्रभास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘मन बैरागी’ का पोस्टर लॉन्च करेंगे। 1 घंटे की इस फ़िल्म को संजय लीला भंसाली ने स्पेशल फ़िल्म बताया है। वह इसके निर्माता हैं। प्रभास की बात करें तो अभी उनकी फ़िल्म साहो रिलीज के 10 दिनों के भीतर वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। इस फ़िल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर हैं। हालाँकि, फ़िल्म को समीक्षकों से नेगेटिव रिव्यूज मिले।

पीएम मोदी पर बन रही फ़िल्म ‘मन बैरागी’ की बात करें तो इसे बनाने को लेकर काफ़ी रिसर्च किया गया है। निर्माता संजय लीला भंसाली का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन सार्वभौमिक अपील रखता है और यह इस फ़िल्म को बनाने के पीछे का कारण था। भंसाली ‘देवदास’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनकी फ़िल्म गुजारिश बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बावजूद क्लासिक मानी गई थी।

हालाँकि, पीएम मोदी के जीवन पर विवेक ओबेरॉय अभिनीत फ़िल्म भी आई थी, लेकिन उसे दर्शकों एवं समीक्षकों ने पसंद नहीं किया था। प्रधानमंत्री मोदी पर बन रही नई फ़िल्म का पोस्टर ‘बाहुबली’ प्रभास 17 सितम्बर को जारी करेंगे। इसी दिन पीएम मोदी का 69वाँ जन्मदिवस भी है। भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मना रही है। भंसाली का कहना है कि इस फ़िल्म की यूनिवर्सल अपील होगी। भंसाली का कहना है कि पीएम मोदी के युवावस्था में कई ऐसे मोड़ आए, जिनसे वह प्रभावित हैं और उसे परदे पर उतारा जाएगा।

भंसाली ने कहा कि पीएम मोदी के बारे में जो कहानियाँ नहीं पता है, उसे जनता को बताना ज़रूरी है। फ़िल्म के सह निर्माता महावीर जैन ने कहा कि इसके जरिए पीएम मोदी के जीवन के उन हिस्सों को उकेरा जाएगा, जो अभी तक सार्वजनिक रूप से लोगों को नहीं पता है। उन्होंने कहा कि इससे आज के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और यही फ़िल्म बनाने के पीछे का उद्देश्य भी है। हालाँकि, अभी फ़िल्म का रिलीज डेट तय नहीं किया गया है लेकिन कल मंगलवार (सितम्बर 17, 2019) को प्रभास इसका पोस्टर ऑनलाइन जारी करेंगे।

https://twitter.com/htTweets/status/1173571709779079168?ref_src=twsrc%5Etfw

अपने फैंस के बीच ‘डार्लिंग’ और ‘रिबेल स्टार’ के नाम से लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता प्रभास द्वारा पूरे भारत में लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही फ़िल्म का पोस्टर जारी करना सिनेप्रेमियों के लिए एक बड़ा लम्हा होगा। पीएम मोदी दूसरी बार और अधिक बहुमत लेकर जीते हैं और इससे पता चलता है कि उनकी लोकप्रियता में और बढ़ोतरी हुई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया