तमिल फिल्म ‘PS-1’ ने पार किया ₹500 करोड़ का आँकड़ा, अब पार्ट-2 के इंतजार में फैंस: ‘दृश्यम 2’ को दूसरे दिन मिला बड़ा उछाल

PS-1 के एक दृश्य में तृषा कृष्णन और 'दृश्यम 2' में अक्षय खन्ना (फाइल फोटो)

मणिरत्नम की फिल्म ‘PS-1’ ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए की कमाई का आँकड़ा पार कर लिया है। वहीं अजय देवगन और अक्षय खन्ना स्टारर ‘दृश्यम 2’ ने 2 दिनों में भारत में 37 करोड़ रुपए की नेट कमाई कर ली है। फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रुपए का नेट कारोबार कर लिया। ‘दृश्यम 2’ ने 15 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी। फिल्म में तब्बू और श्रिया सरन भी हैं। इसका प्रीक्वल 2015 में आया था।

वहीं ‘PS-1’ की टीम न सिर्फ 500 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन पार कर लिया है, बल्कि फिल्म ने थिएटरों में 50 दिन भी पूरे कर लिए हैं। ‘पोंनियिन सेलवन 1’ एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें विक्रम, कार्ति और जयम रवि जैसे तमिल अभिनेताओं के अलावा ऐश्वर्या राय और तृषा कृष्णन जैसी अभिनेत्रियाँ भी हैं। फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ‘अमेज़न प्राइम’ पर भी रिलीज हो चुकी है। जिन्होंने थिएटरों में इसे मिस कर दिया, वो यहाँ घर बैठे देख सकते हैं।

वहीं ‘दृश्यम 2’ के बारे में बताया जा रहा है कि वीकेंड खत्म होने तक ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 60 करोड़ रुपए से अधिक का नेट कारोबार कर सकती है। वहीं फिल्म ने विदेशों में भी 10 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। 2 दिन में अजय देवगन की मूवी ने दुनिया भर में 53 करोड़ रुपए का ग्रॉस कारोबार किया है। उधर अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी स्टारर ‘ऊँचाई’ भी अच्छा कारोबार कर रही है।

फिल्म ने 8 दिनों में 18 करोड़ रुपए का नेट कारोबार किया है। वहीं ‘कांतारा’ फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 51 दिन पूरे कर लिए हैं। इसके हिंदी वर्जन ने अब तक 80 करोड़ रुपए का नेट कारोबार कर लिया है। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 30-35 करोड़ रुपए के आसपास रह सकता है। ‘कांतारा’ का हिंदी में लाइफटाइम कलेक्शंस 90 करोड़ रुपए नेट के आसपास हो सकता है। काफी दिनों बाद बॉलीवुड फ़िल्में अच्छा कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया