‘फिल्म देख कर जाएँ, पर किसी को कुछ बताएँ न’ : रणबीर कपूर ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए की अपील, Video वायरल

रणबीर कपूर ने ब्रम्हास्त्र को लेकर फैंस से की स्पेशल रिक्वेस्ट (फोटो साभार: फर्स्ट पोस्ट)

बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) शुक्रवार (9 सितंबर 2022) को रिलीज हो गई। इस फिल्म को लेकर चलाए गए बायकॉट ट्रेंड का असर काफी हद तक दिखाई पड़ रहा है। हालाँकि, फिल्म लगातार कमाई भी कर रही है। लेकिन, 410 करोड़ रुपए की लागत में बनी ब्रह्मास्त्र को लागत वसूलने में ही काफी समय लग सकता है।

इस बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें रणबीर दर्शकों से अनुरोध कर रहे हैं कि उनकी फिल्म का स्पॉइलर सोशल मीडिया पर न डाला जाए।

दरअसल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया में इस फिल्म की कहानी और खासतौर से डायलॉग्स को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा था। जिसके बाद, रणबीर कपूर की वीडियो वायरल हुई। इसमें वह फैंस से रिक्वेस्ट करते दिखे कि दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म का कोई भी स्पॉइलर न डालें और लोगों को थिएटरों में फिल्म का आनंद लेने दें।

वायरल वीडियो में रणबीर कपूर को सिनेमाहॉल में माइक पर बोलते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में, रणबीर कपूर कह रहे हैं, “एक रिक्वेस्ट है, जो थोड़े-बहुत स्पॉइलर हैं फिल्म के प्लीज ट्राई करें कि इन्हें सोशल मीडिया पर ना लिखें। क्योंकि जिन्होंने अब तक मूवी नहीं देखी है वो इसे एक्सपेरियंस करना चाहेंगे।”

बता दें, ‘ब्रह्मास्त्र ‘ करण जौहर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक है। इस फिल्म के निर्माण में उन्होंने 410 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। साथ ही बताया जाता है, इस फिल्म के निर्माण में करीब 9 साल लग गए हैं। बावजूद इसके यह फिल्म दर्शकों के बीच जगह बनाने में कामयाब नहीं रही है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा इस फिल्म में नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय अहम भूमिकाओं में हैं। साथ ही, शाहरुख खान कैमियो करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने ओपनिंग डे यानी रिलीज के पहले दिन करीब 37 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, अब तक इस फिल्म की कुल कमाई 75 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। यदि फिल्म इसी तरह कमाई करती रही तो जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया