‘फ्यूचर जनरेशन को बर्बाद कर रहे ये’: रात का समय, रेस्टॉरेंट के बाहर लड़खड़ाती सारा अली खान का वीडियो देख बोले लोग – ‘पूरे नशे में है’

लड़खड़ाती हुई सारा अली खान का वीडियो देख बोले लोग - नशे में है

अभिनेत्री सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लड़खड़ाती हुई नज़र आ रही हैं। वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं वो अभिनेत्री पूरे नशे में हैं, इसीलिए उनके पाँव लड़खड़ाते दिख रहे हैं। ये रात के समय का वीडियो है, जिसमें सारा अली खान को सड़क पर अपनी एक दोस्त का सहारा लेकर चलते हुए देखा जा सकता है। इसका सहारा लेकर लोग बॉलीवुड को ‘ड्र्रगीवुड’ भी बता रहे हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटोग्राफर ‘सारा जी, रुकिए न’ की रट लगा रहे हैं, हालाँकि सारा अली खान इस दौरान हाथ दिखा कर अस्पष्ट भाषा में कुछ कहते हुए आगे बढ़ जाती हैं। इस दौरान वो एक क्लब में घुसती हुई दिखाई देती हैं, जहाँ पहले से ही कुछ लड़कियाँ होती हैं। अंदर जाते समय सारा अली खान ने सिक्योरिटी गार्ड का हाथ जिस तरह से टच किया, उसे लेकर भी लोग उन पर नशे में होने का आरोप लगा रहे हैं।

सारा अली खान इस दौरान अपने एक दोस्त शर्मिल शहगल के साथ थीं। उन्होंने नीले रंग का जंपशूट पहन रखा था। ये वीडियो मुंबई के ‘Bastion’ रेस्टॉरेंट का है, जो शुक्रवार (16 सितंबर, 2022) का है। वरुण कपूर नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लोग पूछते हैं कि बॉलीवुड के बॉयकॉट का अभियान क्यों चलाया जा रहा है। यहाँ एक अन्य कारण है – ‘ड्रगीवुड’ हमारे बच्चों-युवाओं को बर्बाद कर रहा है।”

उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि फ्यूचर जनरेशन के लोग सारा अली खान जैसी हस्तियों का अनुसरण करते हैं, इसीलिए वो बर्बाद हो रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा कि अगर यहाँ पर कैमरा नहीं होता तो इस घटना के लिए उसकी ही नौकरी चली जाती। लोगों ने सारा अली खान के इस वीडियो पर ‘पी रखी है’, ‘टल्ली है’, ‘ओवरलोड ड्रंकन’, ‘नशे में धुत्त’ और ‘बेवड़ी’ जैसे कमेंट्स किए। सारा अली खान ‘गैसलाइट’ नामक फिल्म में नजर आने वाली हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया