Friday, June 20, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'फ्यूचर जनरेशन को बर्बाद कर रहे ये': रात का समय, रेस्टॉरेंट के बाहर लड़खड़ाती...

‘फ्यूचर जनरेशन को बर्बाद कर रहे ये’: रात का समय, रेस्टॉरेंट के बाहर लड़खड़ाती सारा अली खान का वीडियो देख बोले लोग – ‘पूरे नशे में है’

"लोग पूछते हैं कि बॉलीवुड के बॉयकॉट का अभियान क्यों चलाया जा रहा है। यहाँ एक अन्य कारण है - 'ड्रगीवुड' हमारे बच्चों-युवाओं को बर्बाद कर रहा है।"

अभिनेत्री सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लड़खड़ाती हुई नज़र आ रही हैं। वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं वो अभिनेत्री पूरे नशे में हैं, इसीलिए उनके पाँव लड़खड़ाते दिख रहे हैं। ये रात के समय का वीडियो है, जिसमें सारा अली खान को सड़क पर अपनी एक दोस्त का सहारा लेकर चलते हुए देखा जा सकता है। इसका सहारा लेकर लोग बॉलीवुड को ‘ड्र्रगीवुड’ भी बता रहे हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटोग्राफर ‘सारा जी, रुकिए न’ की रट लगा रहे हैं, हालाँकि सारा अली खान इस दौरान हाथ दिखा कर अस्पष्ट भाषा में कुछ कहते हुए आगे बढ़ जाती हैं। इस दौरान वो एक क्लब में घुसती हुई दिखाई देती हैं, जहाँ पहले से ही कुछ लड़कियाँ होती हैं। अंदर जाते समय सारा अली खान ने सिक्योरिटी गार्ड का हाथ जिस तरह से टच किया, उसे लेकर भी लोग उन पर नशे में होने का आरोप लगा रहे हैं।

सारा अली खान इस दौरान अपने एक दोस्त शर्मिल शहगल के साथ थीं। उन्होंने नीले रंग का जंपशूट पहन रखा था। ये वीडियो मुंबई के ‘Bastion’ रेस्टॉरेंट का है, जो शुक्रवार (16 सितंबर, 2022) का है। वरुण कपूर नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लोग पूछते हैं कि बॉलीवुड के बॉयकॉट का अभियान क्यों चलाया जा रहा है। यहाँ एक अन्य कारण है – ‘ड्रगीवुड’ हमारे बच्चों-युवाओं को बर्बाद कर रहा है।”

उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि फ्यूचर जनरेशन के लोग सारा अली खान जैसी हस्तियों का अनुसरण करते हैं, इसीलिए वो बर्बाद हो रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा कि अगर यहाँ पर कैमरा नहीं होता तो इस घटना के लिए उसकी ही नौकरी चली जाती। लोगों ने सारा अली खान के इस वीडियो पर ‘पी रखी है’, ‘टल्ली है’, ‘ओवरलोड ड्रंकन’, ‘नशे में धुत्त’ और ‘बेवड़ी’ जैसे कमेंट्स किए। सारा अली खान ‘गैसलाइट’ नामक फिल्म में नजर आने वाली हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धुबरी, लखीमपुर लखनऊ… हिन्दू मंदिरों के पास लगातार फेंका जा रहा गोमांस: क्या धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने की कट्टरपंथी कर रहे साजिश

हाल के दिनों में मंदिर परिसर या उसके आसपास गोमांस या गाय के अवशेष फेंकने की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। यह भावनाएँ आहत करने के लिए किया जा रहा है।

हवाई जहाज, मिर्च और तलवों पर मोमबत्तियाँ: जिन छात्रों के आज हितैषी बनते हैं राहुल गाँधी, उन्हीं को इमरजेंसी में बर्बरता से दबा रही...

आपातकाल के दौरान इंदिरा गाँधी ने हजारों छात्रों को जेल में डाला, प्रताड़ित किया और कई की मौत हुई, अब राहुल गाँधी छात्रहित की बात करते हैं।
- विज्ञापन -