The Kashmir Files की टीम से मिले नरेंद्र मोदी, PM से मिली बधाई पर बोले निर्माता – ‘पहले किसी फिल्म को बना इतना गर्व महसूस नहीं हुआ’

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात (चित्र साभार - @AbhishekOfficl)

कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के निर्माताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें फिल्म के लिए बधाई दी है। मुलाकात करने वालों में प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और फिल्म की अभिनेत्री पल्ल्वी जोशी शामिल हैं। अभिषेक अग्रवाल ने पीएम मोदी को धन्यवाद करते हुए इस मुलाकात की तस्वीरें 12 मार्च (शनिवार) को शेयर की हैं।

अपने ट्वीट में अभिषेक ने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी से एक सुखद मुलाकात रही। उनके द्वारा द कश्मीर फाइल्स के लिए बोले गए उत्साहवर्धक शब्दों ने इसे और स्पेशल बना दिया है। किसी और फिल्म को बनाने में अब तक इतना गर्व नहीं महसूस हुआ। धन्यवाद मोदी जी।” अभिषेक ने अंत में एक हैशटैग भी दिया है, जिसमें लिखा है #ModiBlessedTKF

अभिषेक अग्रवाल के इस ट्वीट पर निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “मैं इस बात को ले कर खुश हूँ अभिषेक कि तुमने भारत के सबसे कठिन चुनौती को प्रोड्यूस करने की हिम्मत दिखाई। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की अमेरिका में स्क्रीनिंग होना यह साबित करता है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का मन बदल रहा है।”

गौरतलब है कि 3 दशक पहले कश्मीर घाटी में किए गए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ शुक्रवार (11 मार्च) को रिलीज हो गई है। बॉलीवुड गैंग के विरोध के बावजूद इस फिल्म ने पहले ही दिन जबरदस्त कमाई की है। बॉलीवुड में इस फिल्म के विरोध का स्तर आप ऐसे समझ सकते हैं कि जिस आतंकी घटना में पति के खून से सना चावल पत्नी को खिलाया जाता है, उसके रेप के बाद आरी से 2 हिस्सों में काटा जाता है… इन जघन्य हत्याओं के बावजूद बॉलीवुड डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की बीवी अनुपमा चोपड़ा ने द कश्मीर फाइल्स का मजाक उड़ाया।

इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा द्वारा पैसे माँगे जाने का भी आरोप विवेक अग्निहोत्री ने लगाया था। यद्यपि बाद में उस पर कपिल शर्मा ने सफाई भी दी थी। वहीं कमाल राशिद खान (KRK) जैसे विवादित कलाकारों ने इस फिल्म पर ‘मुग़ल ए आज़म’ न होने का तंज भी कसा। फिल्म को रोकने की याचिका को भी बॉम्बे हाईकोर्ट ख़ारिज कर चुका है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया