नाम, फोन नंबर, ईमेल… Dark Web पर बिक रहा: लिंक्डइन का 70 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक होने से इनकार

लिंक्डइन का डाटा लीक से इनकार (साभार: CIO.com)

पेशेवर नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन (LinkedIn) के करीब 700 मिलियन यानी 70 करोड़ यूजर्स का डेटा हैकर्स ने कथित तौर पर लीक कर दिया है। डार्क वेब स्पेस में यह डाटा बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह डाटा लिंक्डइन के सारे यूजर्स का करीब 92 फीसदी है। हालाँकि, लिंक्डइन ने इससे इनकार किया है। डाटा लीक करने वाले हैकरों के बारे में भी अभी तक कुछ भी नहीं पता चल सका है।

लीक हुए डेटा में यूजर्स के नाम, फोन नंबर, मेल आईडी, संस्थान सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लिंक्डइन यूजर्स का डाटा लीक हुआ है। हैकर्स ने इसे डार्क वेब स्पेस में बेचने के लिए डाल दिया है। इसमें से एक मिलियन डाटा को हैकर्स ने डार्क वेब के पब्लिक डोमेन में डाला है।

रेड फोरम ने कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा, “हम मामले की जाँच कर रहे हैं और हमारी शुरुआती जाँच में पता चला है कि डेटासेट में लिंक्डइन (LinkedIn) से स्क्रैप की गई जानकारी के साथ-साथ दूसरे सोर्सेज से भी जानकारियों को लिया गया है। यह लिंक्डइन का डेटा लीक नहीं था और हमारी जाँच से पता चला है कि लिंक्डइन (LinkedIn) के किसी भी मेंबर का डेटा लीक नहीं हुआ है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं कि हमारे सदस्यों की गोपनीयता सुरक्षित रहे।”

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक नोट में कहा, “हमारी टीमों ने कथित लिंक्डइन डेटा के एक सेट की जाँच की है, जिसे बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह डेटा लीक नहीं है।”

इससे पहले इसी साल अप्रैल में लिंक्डइन (LinkedIn) के 500 मिलियन यूजर्स का डेटा लीक होने की खबर आई थी। इसमें यूजर्स के मोबाइल नंबर, नाम, पता, आईडी और ई-मेल एड्रेस से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक की जानकारी थी। इसे भी हैकर्स ने डार्क वेब पर सेल के लिए डाल दिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया