‘बजरंग पुनिया ब्रॉन्ज मेडल जरूर जीतेंगे’ – टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल हार के बाद पिताजी की उम्मीद पक्की

टोक्यो ओलंपिक में कल ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगे बजरंग पूनिया

टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। अज़रबैजान के हाजी एलियेव से हारने के बाद उनकी गोल्ड और सिल्वर मेडल की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं लेकिन अभी भी वो ब्रॉन्ज मेडल जीत सकते हैं। उनके पिताजी ने कहा है कि खेल में हार-जीत लगी रहती है लेकिन बजरंग कल ब्रॉन्ज मेडल जरूर जीतेंगे।

https://twitter.com/News18India/status/1423582242110984197?ref_src=twsrc%5Etfw

ज्ञात हो कि बजरंग ने 65 किग्रा वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में ईरान के मोर्टेजा घियासी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। बजरंग शुरुआत में पिछड़ गए थे लेकिन वापसी करते हुए उन्होंने ईरानी पहलवान को चित कर दिया। इसके बाद बजरंग को विक्ट्री बाय फॉल रूल से विजेता घोषित किया गया। क्वार्टर फाइनल में मिली जीत के बाद उनका मुकाबला अजरबैजान के हाजी अलीयेव से तय हुआ।

हरियाणा के झज्जर के रहने वाले बजरंग शुरुआत से ही मेडल का दावेदार माना जा रहा था। सेमीफाइनल में जिन अज़रबैजान के हाजी एलियेव से बजरंग का मुकाबला हुआ, वह तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन हैं।

टोक्यो ओलंपिक में भारत अब तक 5 मेडल जीत चुका है। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज और लवलिना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके अलावा गुरुवार (05 अगस्त 2021) को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और कुश्ती में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता। ओलंपिक खेलों में भारत को कुश्ती में अब तक 6 मेडल मिल चुके हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया