क्या यही है वो ‘गुरु’ जिसे ढूँढ रहे हैं सचिन तेंदुलकर, जिसके कहने पर बदल दिया था…

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को चाहने वालों की यूँ तो कोई कमी नहीं है, लेकिन एक फैन
ऐसा भी है जिसकी तलाश ख़ुद सचिन कर रहे हैं। दरअसल, इसी फैन की सलाह पर सचिन ने अपने एल्बो गार्ड फिर से डिज़ाइन करवाए थे, जिसके बाद उनके प्रदर्शन में सकारात्मक सुधार भी देखने को मिला था।

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर इस फैन का ज़िक्र किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं चेन्नई के ताज कोरोमंडल में टेस्ट सीरीज़ के दौरान एक स्टाफ़ से मिला था। मेरी उसके साथ एल्बो गार्ड को लेकर बात हुई थी। उसी की सलाह पर मैंने अपना एल्बो गार्ड रिडिजाइन किया था। मैं नहीं जानता कि वह अब कहाँ है और मैं उससे मिलना चाहता हूँ। क्या आप लोग उस वेटर की तलाश में मेरी मदद कर सकते हैं।”

https://twitter.com/sachin_rt/status/1205757235407671296?ref_src=twsrc%5Etfw

न्यूज़ 18 ने सचिन की इस तलाश को पूरा करने का दावा किया है। उस वेटर का नाम गुरु प्रसाद है जो 19 साल पहले सचिन तेंदुलकर से मिला था। उस समय टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए चेन्नई गई थी और सचिन वहाँ ताज कोरोमंडल में रुके थे।

https://twitter.com/News18TamilNadu/status/1206057520021700608?ref_src=twsrc%5Etfw

सचिन ने अपने वीडियो में बताया है कि उन्हें अच्छी तरह याद है कि वह वेटर एक दिन उनके कमरें में आया था। वह कॉफी लेकर आया था। उसने उनसे एल्बो गार्ड पहनकर खेलते हुए बैट स्विंग के बारे में बात की थी। सचिन ने अपने वीडियो में कहा:

“उसने मुझसे कहा था कि एल्बो गार्ड पहनकर खेलते हुए मेरा बैट स्विंग बदल जाता है। वह मेरा बड़ा फैन था और मेरे एक्शन को कई बार देखता था। मैंने उससे कहा था कि तुम सही हो और दुनिया के पहले ऐसे इंसान हो, जिसने इस कमी को पकड़ा है। इसके बाद मैं मैदान से जब अपने कमरे में आया तब मैंने अपना एल्बो गार्ड रिडिज़ाइन किया था।”

ग़ौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर का नाम क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों गिना जाता है। देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले वह सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पर एक बायोपिक फिल्म ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ बनाई जा चुकी है।

‘मुझे तो नहीं लगता सचिन को क्रिकेट बहुत पसंद है’ – तेंदुलकर की माँ ने क्यों और कब कहा था ऐसा

ICC ने बेन स्टोक्स को ऑल टाइम बेस्ट बता सचिन तेंदुलकर को किया ट्रोल, लोग नाराज़

सचिन तेंदुलकर बने ICC हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर

पाक PM के दोस्त ने सचिन को कहा इमरान खान तो लोगों ने बरखा दत्त को बताया इंजमाम, वजह दिलचस्प

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया