Thursday, November 14, 2024
Homeविविध विषयअन्यबाल-विवाह जैसी कुरीतियों की जकड़ से बाहर निकल रहा है देश, रिपोर्ट में हुआ...

बाल-विवाह जैसी कुरीतियों की जकड़ से बाहर निकल रहा है देश, रिपोर्ट में हुआ साफ़

चाइल्डहुड इंडेक्स में भारत की रैंकिंग सुधरी है। पहले भारत का चाइल्डहुड इंडेक्स 632 था, लेकिन अब यह 769 अंक तक पहुँच गया है। साल 2000 से देश में किशोरावस्था में माता-पिता बनने की दर में भी...

इंग्लैंड की ‘सेव द चिल्ड्रन’ एनजीओ की ग्लोबल चाइल्डहुड रिपोर्ट 2019 के मुताबिक भारत में बाल विवाह, बच्चों की सेहत, शिक्षा, बाल-श्रम जैसे मानकों पर देश की स्थिति में सुधार हुआ है। यह रिपोर्ट बुधवार (मई 29, 2019) को आई है।

रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 19 वर्षों में 15 से 19 साल की उम्र वाली लड़कियों की शादी में 51 प्रतिशत की गिरावट आई है और बाल विवाह के कारण किशोरियों के माँ बनने की संख्या में भी 20 लाख की कमी देखने को मिली।

रिपोर्ट में, चाइल्डहुड इंडेक्स में भारत की रैंकिंग सुधरी है। पहले भारत का चाइल्डहुड इंडेक्स 632 था, लेकिन अब यह 769 अंक तक पहुँच गया है। साल 2000 से देश में किशोरावस्था में माता-पिता बनने की दर में भी 63% की गिरावट दर्ज हुई है। बाल मृत्यु दर में 57 प्रतिशत की कमी आई है।

19 साल पहले यानी साल 2000 में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत की संख्या करीब 13 लाख थी। 2019 तक इस संख्या में 70% की गिरावट देखी गई। यानी 13 लाख से कम होकर अब यह संख्या 3,84,000 हो गई है। लेकिन, नवजात मृत्यु के मामले में सिर्फ 52 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।


ग्लोबल चाइल्डहुड रिपोर्ट 2019 में भारत की कोशिशों की सराहना

इसके अलावा 2000 से 2019 तक में भारत ने 5 से 14 साल के बच्चों को बालश्रम से निकालने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। इसमें 70 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है।

2000 में 35 लाख लड़कियाँ कम उम्र में माँ बनती थी जबकि अब यह संख्या 14 लाख है। इस हिसाब से
कम उम्र में माँ बनने वाली लड़कियों की संख्या में इस दौरान 60% की गिरावट आई है।

इस रिपोर्ट में बच्चों के लिए मौजूद सेहत संबंधी सुविधाएँ, शिक्षा, पोषण जैसे मानकों पर 176 देशों में अध्‍ययन किया गया। हालाँकि पिछले 19 वर्षों में 173 देशों में किशोरों से संबंधित हालातों में सुधार आया है। लेकिन ये बिलकुल सच है कि देश के शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में बाल विवाह अब भी बड़ी समस्या है।

एक ओर शहरी इलाकों में जहाँ किशोरियों की विवाह दर 6.9% है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह लगभग दोगुनी 14.1% है। इस रिपोर्ट में बच्चों का जीवन सुधारने के लिए भारत की कोशिशों को सराहा गया है, लेकिन साथ में यह भी कहा गया है कि जब तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच अंतर को खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक यह समस्या बढ़ी रहेगी।


ग्लोबल चाइल्डहुड रिपोर्ट 2019 के अनुसार टॉप / बॉटम 10 इंडेक्स रैंकिंग
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमेरिकी कैंपसों को ‘मेरिट’ वाले दिन लौटाएँगे डोनाल्ड ट्रंप? कॉलेजों को ‘वामपंथी सनक’ से मुक्त कराने का जता चुके हैं इरादा, जनिए क्या है...

ट्रम्प ने कहा कि 'कट्टरपंथी मार्क्सवादी सनकी' ने कॉलेजों में घुसपैठ की है और करदाताओं के पैसे को अपने वैचारिक एजेंडे को फैलाने में लगाया है।

पानी की बोतलों में थूक रहा मौलवी, लेने के लिए मुस्लिमों में मची होड़: Video वायरल, जानिए इस्लाम में ‘थूक’ कितने काम की… कैसे...

एक मुस्लिम मौलवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह यहाँ मौजूद लोगों की बोतलों में सूरा (इस्लामिक प्रार्थनाएँ) पढ़ने के बाद थूक रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -