BCCI ने 15 अप्रैल तक टाला IPL: कोरोना से रद्द हुआ तो होगा दस हजार करोड़ रुपए का नुकसान!

आईपीएल मैच फिलहाल 15 अप्रैल तक टला

इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस माह से शुरु होने वाले टूर्नानेंट के 13वें सीजन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया था। राजीव शुक्ला ने कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव के बीच आईपीएल रद्द की जाने वाली खबरों को लेकर साफतौर पर कहा था कि आईपीएल का ये सीजन किसी कीमत पर रद्द नहीं किया जाएगा और टूर्नामेंट निर्धारित समय पर होगा।

https://twitter.com/ANI/status/1238392480350912515?ref_src=twsrc%5Etfw

साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि इस संबंध में अंतिम फैसला शनिवार 14 मार्च को लिया जाएगा। लेकिन, माना जा रहा है कि इस बार IPL केवल प्रसारण के उद्देश्य से होगा और मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार BCCI की तरफ से खबर आ रही है कि सुरक्षा लिहाज से आईपीएल को 15 अप्रैल तक पोस्टपोंड कर दिया गया है।

https://twitter.com/CNNnews18/status/1238386513374662656?ref_src=twsrc%5Etfw

माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस दौरान ये देखेगी कि देश में कोरोना वायरस का कहर कम हो रहा है या नहीं। हालाँकि, मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि अगर तब तक भी हालात काबू में नहीं आते हैं तो फिर ये भी हो सकता है कि आईपीएल को रद्द ही करना पड़े। वैसे इसके लिए 15 अप्रैल 2020 तक इंतजार करना होगा कि क्या वाकई आईपीएल तब शुरू हो सकेगा या नहीं।

मीडिया रिपोर्ट में ये भी कयास लगाया जा रहा है कि अगर आईपीएल रद्द होता है तो फिर बीसीसीआई को कितना नुकसान होने की सम्भावना है? इसके जवाब में कहा जा रहा है कि अगर आँकड़ों पर विश्वास करें तो बीसीसीआई को आईपीएल रद्द होने से करीब 10 हजार करोड़ रुपए का भारी-भरकम नुकसान हो सकता है।

इसके पहले सूचनाएँ सामने आ रही थीं कि 15 अप्रैल तक आईपीएल के मैच एक ही शहर में बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं। बता दें, इससे पहले कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैच खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया गया है। इसके अतिरिक्त भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मौजूदा वनडे सीरीज के बचे दोनों मैच भी बिना दर्शकों की उपस्थिति के ही खेले जाएँगे।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने कोरोना रोकने की दिशा में गत बुधवार को सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए थे। साथ ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आईपीएल समेत सभी खेल, बड़े सेमिनार, कॉन्फ्रेंस आदि के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया