अब शाहरुख खान का ड्राइवर NCB की रडार पर, पूछताछ के लिए बुलाया: चरस लेने की बात कबूल चुके हैं आर्यन खान

एनसीबी की गिरफ्त में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान

मुंबई की क्रूज ड्रग पार्टी केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ रही है। सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अब जाँच एजेंसी ने उनके ड्राइवर को समन भेजा है। ड्राइवर का नाम राजेश मिश्रा है। एनसीबी उनसे पूछताछ कर रही है।

https://twitter.com/republic/status/1446788108192649219?ref_src=twsrc%5Etfw

रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्राइवर से होने वाली पूछताछ जाँच का ही हिस्सा है। पहले की जाँच में सामने आया था कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, प्रतीक गाबा के साथ एक और शख्स आर्यन के बंगले ‘मन्नत’ से क्रूज पार्टी के लिए मर्सिडीज गाड़ी में गया था। रिपोर्ट कहती है कि, इसके पीछे कोई प्लॉन था जिसकी जानकारी के बाद एनसीबी ने एनडीपीएस के सेक्शन-29 को एफआईआर में एड किया था।

बता दें कि एक ओर जहाँ एनसबी लगातार इस मामले में अपनी कार्रवाई कर रही है। वहीं एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने जाँच एजेंसी पर वसूली गिरोह चलाने और लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया था। ऐसे में एनसीबी ने वीडियो जारी करते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है।

https://twitter.com/ANI/status/1446777496465121284?ref_src=twsrc%5Etfw

एनसीबी का कहना है कि पूरी कार्रवाई बिना किसी राजनैतिक दबाव के और साफ तरीके से की गई है। एनसीबी अधिकारी ने कहा कि एनसीपी नेता की ओर से लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि एनसीबी अपने इंटेलिजेंस व पब्लिक से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करती है। ऐसी ही एक सूचना के आधार पर क्रूज शिप पर 2 अक्तूबर को रेड की गई थी, जिसमें 8 लोग गिरफ्तार हुए थे। एनसीबी ने बताया कि उनके पास से ड्रग्स के साथ 1 लाख 35 हजार रुपए भी बरामद हुए। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एनसीबी ने बताया, “किसी भी कार्रवाई से पहले हमें गवाह के तौर पर लोगों को शामिल करना होता है। क्रूज शिप पर हुई रेड में 9 स्वतंत्र गवाह बनाए गए थे, जिसमें मनीष भानुशाली और केपी गोसावी भी थे।” उन्होंने बताया कि इस रेड से पहले एनसीबी उन गवाहों को जानती नहीं थी।

गौरतलब है कि मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार (9 अक्टूबर 2021) को प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के बांद्रा स्थित घर और ऑफिस पर छापे मारे थे। वहीं, दूसरी ओर ये खबर भी आई थी कि आर्यन पूछताछ में इस बात को कबूल कर चुके हैं कि वह चरस पीते हैं और क्रूज पार्टी वाले दिन भी वह ऐसा करने वाले थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया