नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल: 19 साल बाद भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक, 2.41 मीटर से रह गया गोल्ड

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक (बेस्ट ऑफ 6 में से) कर यह मेडल हासिल किया। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अभी तक किसी भी भारतीय पुरुष ने कोई भी पदक नहीं जीता था।

नीरज चोपड़ा ने जैसे ओलिंपिक के ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला कर इतिहास रचा था, वैसा ही इतिहास आज भी रच दिया। आपको बता दें कि इससे पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए एकमात्र मेडल अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में जीता था। उन्हें लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज मेडल मिला था। पुरुषों की प्रतियोगिता में आज से पहले भारत ने एक भी मेडल हासिल नहीं किया था।

अमेरिका में हो रही 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल एंडरसन पीटर्स ने जीता। उन्होंने 90.54 मीटर भाला (बेस्ट ऑफ 6 में से) फेंका।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया