12 अगस्त, रात 9 बजे, डिस्कवरी चैनल: 180 देशों में दिखेगा यह शो, भारतीय राजनीति में पहली बार

180 देशों को जल्द देखने को मिलेगा PM मोदी का नया चेहरा

जल्द ही हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक नया चेहरा देखने को मिलने वाला है। दरअसल, 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में प्रधानमंत्री मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ नए अनुभवों को जीते हुए नजर आने वाले हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री मशहूर शो होस्ट के साथ उनके शो में विशाल प्राकृतिक विविधता और प्रकृति संरक्षण उपायों के बारे में भी चर्चा करेंगे। इसकी जानकारी खुद बेयर ग्रिल्स ने इंटरनैशनल टाइगर्स डे के मौक़े पर ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी के साथ बिताए समय की एक प्रमोशनल वीडियो को भी साझा किया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “180 देशों के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे। पीएम मोदी बताएँगे कि कैसे भारत में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान और भौगोलिक परिवर्तनों के लिए काम हो रहा है। मैन Vs वाइल्ड में मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिस्कवरी पर 12 अगस्त को देखें।”

https://twitter.com/BearGrylls/status/1155714307872579585?ref_src=twsrc%5Etfw

वैसे को पीएम मोदी परिवेश के हिसाब से खुद को परिस्थितियों में ढाल लेने के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन, बेयर ग्रिल्स द्वारा पोस्ट की गई प्रमोशनल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। वे बेयर ग्रिल्स के साथ एक-एक लम्हे को खास अनुभव में बदलने के लिए खुशमिजाजी के साथ चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

वे वीडियो में स्पोर्ट्स ड्रेस में हैं और बेयर के साथ नाव से नदी पार करते हुए, जंगल घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। हम देख सकते हैं कि इस वीडियो में प्रधानमंत्री बेयर ग्रिल्स को शिकार और दूसरे कार्यों के लिए जंगल में मौजूदा चीजों से उपकरण बनाते हुए भी देख रहे हैं।

गौरतलब है कि विश्व भर में मशहूर इस शो में दुनिया की जानी-मानी कई हस्तियाँ अभी तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं। अब इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल हो गया है। इससे पहले इस शो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी भाग ले चुके हैं। जहाँ उन्होंने अलास्कन फ्रंटियर पर चढ़ाई करते हुए शो किया था। इसमें ओबामा ने मौसम परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों और वन्य जीवों के संरक्षण पर चर्चा की थी। जिसकी झलक आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया