‘आर्यन का बच्चा, रोमानिया में कार ड्राइविंग के दौरान सेक्स’: जानिए शाहरुख खान ने बेटे को लेकर चल रही अफवाहों पर क्या कहा था

जानिए शाहरुख खान ने बेटे को लेकर चल रही अफवाहों पर क्या कहा था

मुंबई के क्रूज ड्रग केस में सोमवार (अक्टूबर 11, 2021) को भी आर्यन खान की जमानत टाल दी गई। अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी, तब तक आर्यन को आर्थर जेल में रहना होगा। अभी वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। इस बीच उन्हें लेकर मीडिया में तरह-तरह की बातें चल रही हैं। कुछ पुरानी अफवाहों को भी कुरेदा जा रहा है। आइए जानें कि आर्यन से जुड़ी एक ऐसी ही अफवाह पर शाहरुख ने क्या रिएक्शन दिया था। 

साल 2013 में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का सरोगेसी के माध्यम से जन्म हुआ था। इसके बाद मीडिया में बात फैली कि ये बच्चा शाहरुख खान का नहीं उनके बेटे आर्यन खान का है। शाहरुख के फैन्स इस बात को मानने को ही तैयार नहीं थे कि आर्यन और सुहाना के बाद अब शाहरुख तीसरे बच्चे की सोच सकते हैं। नतीजन अफवाहों ने जोर पकड़ लिया और बातें चलती रहीं।

वीडियो में 7 मिनट 9 सेकेंड के स्लॉट पर शाहरुख ने अबराम और आर्यन पर बात की है।

मगर, साल 2017 में शाहरुख खान ने इस विषय पर जमकर बोला। उन्होंने टेड टॉक में कहा, “चार साल पहले, मैंने और मेरी पत्नी गौरी ने तीसरा बच्चा करने का फैसला किया। उस समय कुछ जगह यह कहा गया कि अबराम मेरा नहीं बल्कि आर्यन का बेटा है जो उस समय सिर्फ 15 साल का था। जिस किसी ने भी यह अफवाह फैलाई उसने एक फेक वीड‍ियो दी जिसमें दावा किया गया कि आर्यन ने रोमानिया में कार ड्राइविंग के दौरान लड़की के साथ ये सब किया था।”

शाहरुख खान ने आगे बताया कि आर्यन को लेकर इस अफवाह से उनके घरवाले बहुत परेशान हो गए थे। आर्यन भी उस वक्त इन खबरों से हिल गया था। शाहरुख कहते हैं- “अब मेरा बेटा आर्यन 19 साल का है और आज भी अगर कोई उसे हेलो बोलता है, तो वह तुरंत पलटकर कहता ह- भाई मेरे पास तो यूरोप का ड्राइव‍िंग लाइसेंस भी नहीं है।”

बता दें कि अब आर्यन खान 23 वर्ष के हैं जबकि अबराम 8 साल के हैं। समय के साथ दोनों से जुड़ी अफवाहों पर विराम लग गया था। लेकिन आर्यन की गिरफ्तारी ने शाहरुख खान के जीवन से जुड़ी हर अफवाह और हर कॉन्ट्रोवर्सी को फिर प्रासंगिक कर दिया है। बताया जा रहा है कि कैसे आर्यन को लेकर पहले भी शाहरुख खान की इमेज धूमिर करने की कोशिश हुई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया