नवरात्रि ‘कॉन्डम’ के बाद अब ‘ब्रा’: दुर्गापूजा के नाम धंधेबाजी पर भड़के नेटिजन्स, पूछा- कहाँ है ईद वाली ब्रा

नवरात्रि ब्रा बेच रहा है शाइअवे

फेस्टिवल ‘सेल’ के नाम पर बाजार हिंदू त्योहारों की पवित्रता धूमिल करने में लगा है। जैसे नवरात्रि का पावन अवसर है और ई-कॉमर्स साइट अपना कारोबार बढ़ाने के लिए हर प्रोडक्ट के साथ ‘नवरात्रि’ का टैग जोड़ रही हैं-फिर वो चाहे कॉन्डम का विज्ञापन हो या फिर ब्रा का।

https://twitter.com/akacartoon007/status/1447835792802390019?ref_src=twsrc%5Etfw

शाइअवे (Shyaway.com) नामक साइट ने ऐसा ही कारनामा किया है। जहाँ उन्होंने अपनी साइट से ब्रा की बिक्री बढ़ाने के लिए नवरात्रि पर ऑफर शुरू किए और उन्हें ‘नवरात्रि ब्रा’ का नाम दिया। इतना ही नहीं शाइअवे ऐसी ब्रा के ऊपर ऑफर भी दे रहा है कि अगर कोई व्यक्ति दो ब्रा खरीदता है तो उसे तीसरी मुफ्त में मिलेगी।

साइट पर इस संबंध में….

इस प्रचार के साथ उन्होंने लिखा, “नवरात्रि लिंगरी कलेक्शन- खास दिन पर खूबसूरत दिखने के लिए सबसे अच्छी लिंगरी की तलाश है, शाइअवे सबसे अच्छी जगह है एक बार लिंगरी कलेक्शन की वेराइटी पर नजर डालिए और नवरात्रि लिंगरी तो ऑफर देती है कि आप ज्यादा खरीदते वक्त ज्यादा बचत करें। आपके लिए स्ट्रैपलेस ब्रा है, सीमलेस ब्रा है, प्लंज ब्रा है, पुश अप ब्रा है और भी बहुत कुछ है। लिंगरी कलेक्शन में आपको नए डिजाइन और स्टाइल कलेक्शन मिलेंगे। बिलकुल नए नवरात्रि अधोवस्त्र संग्रह मिलेंगे शाइअवे पर वो भी उचित दामों पर।”

शाइअवे का ऐसा प्रचार देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसी हरकत को फेस्टिवल सेल कहकर जस्टिफाई कर दिया जाएगा। वहीं कुछ पूछ रहे हैं कि क्या वो ईद ब्रा और रमजान ब्रा पर भी डील निकालते हैं या फिर हिंदू त्योहारों पर ही ऐसी क्रिएटिविटी दिखाते हैं।

https://twitter.com/MumukshuSavitri/status/1447956192941072387?ref_src=twsrc%5Etfw

रतन शारदा पूछते हैं, “नवरात्रि ब्रा क्या होती है? क्या शाइअवे शॉप इस बात को बता सकता है। क्या क्रिसमस और ईद पर अंडरगार्मेंट होते हैं? तुम बताना क्या चाहते हो? ये केवल माँ दुर्गा के पावन पर्व को बर्बाद करने की कुत्सित कोशिश है।”

https://twitter.com/RatanSharda55/status/1447898636403109893?ref_src=twsrc%5Etfw

संगीता मेनन अय्यर कहती हैं कि क्या कोई सीमा नहीं बची है अब? ये सब बहुत घटिया है। जो इसे खरीदते हैं और खरीदने की योजना बनाते हैं उन्हें इतने सारे लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए इसके (शाइअवे) उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए।”

https://twitter.com/MumukshuSavitri/status/1447956192941072387?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि शाइअवे ने ऐसी घटिया कोशिश पहली दफा नहीं की है। उन्होंने भाई-बहन के पावन त्योहार राखी पर भी यही कोशिश की थी और अंडरगार्मेंट बेचने के लिए ट्वीट किया था कि रक्षा बंधन पर अपनी बहन को भाई इनकी साइट से लिंगरी खरीदकर दें।

https://twitter.com/MumukshuSavitri/status/1447956192941072387?ref_src=twsrc%5Etfw

उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले नाइका ने भी नवरात्रि की महत्ता को समझे बिना अपने फायदे के लिए कॉन्डम के ऊपर नवरात्रि सेल का टैग लगा दिया था और वो लोग उस पर 40 % से ज्यादा ऑफ ऑफर भी दे रहे थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया