बेचैनी थी फिर भी जिम गए, वर्कआउट के दौरान आया हार्ट अटैक: TV के मशहूर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 की उम्र में निधन

टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हुआ (फोटो साभार: इंडिया टुडे)

टीवी के जाने-माने एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) का निधन हो गया है। वह 46 वर्ष के थे। अभिनेता जय भानुशाली ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “भाई, तुम बहुत जल्दी चले गए।” बताया जा रहा है कि जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आने की वजह से उनकी मौत हुई है।

फोटो साभार: जय भानुशाली का इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत को शुक्रवार (11 नवंबर 2022) सुबह से ही बेचैनी महसूस हो रही थी। इसके बाद भी वह जिम में वर्कआउट करने गए। वर्कआउट के दौरान वो काफी तनाव में थे। जिम में हार्ट अटैक आने के बाद सिद्धांत का ट्रेनर उनको अस्पताल लेकर गया। यहाँ डॉक्टरों की टीम ने काफी देर तक उनका इलाज किया और उन्हें ठीक करने की कोशिश की, लेकिन वे उन्हें बचाने में नाकाम रहे।

वे (सिद्धांत वीर सूर्यवंशी) कुसुम, वारिस, सूफियाना इश्क मेरा, ज़िद्दी दिल माने ना, सात फेरे: सलोनी का सफर, कसौटी जिन्दगी की जैसे कई शो में नजर आ चुके थे। ‘सूर्यपुत्र करण’ सीरियल में काम करके वह काफी मशहूर हुए थे। उन्हें आखिरी बार जी टीवी के शो ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बत्ती’ में देखा गया था। सिद्धांत वीर अपने पीछे पत्नी अलीसिया राउत और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते थे।

राजू श्रीवास्तव को भी आया था हार्ट अटैक

इस साल जिम में वर्क आउट के दौरान हार्ट अटैक आने से कई कलाकारों की मौत हो चुकी है। सितंबर 2022 में दिल्ली के एम्स अस्पताल में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) ने अंतिम साँस ली। राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त 2022 की सुबह एक्सरसाइज करते वक्त बेहोश होकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें एम्स लाया गया था। वहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। इसके कारण उनका ब्रेन डैमेज हो गया और उन्हें एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी।

दीपेश भान जिम से लौटकर क्रिकेट खेलने गए थे

पॉपुलर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का भी इस साल 23 जुलाई को क्रिकेट खेलने के दौरान निधन हो गया था। बताया गया था कि दीपेश जिम से लौटकर क्रिकेट खेलने गए थे। वहीं उनकी नाक से खून निकलने लगा और फिर वो एकदम से जमीन पर गिर गए। उनके दोस्त उन्हें अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया