‘आधे घंटे से पढ़ने की कोशिश कर रहा हूँ, आप कहना क्या चाहते हैं?’ – आर्टिकल 370 पर CJI ने वकील को फटकारा

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (अगस्त 16, 2019) को अनुच्छेद 370 को रद्द करने की चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई। सीजेआई ने इस दौरान याचिका में गलती होने पर याचिकाकर्ता एमएल शर्मा को दोबारा याचिका दायर करने को कहा और साथ ही बताया कि अब इस पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी।

मीडिया खबरों की मानें तो उन्होंने एमएल शर्मा से सुनवाई के दौरान पूछा कि ये किस तरह की याचिका है? और इसमें क्या फाइल किया गया है? याचिका लें और दूसरी याचिका दाखिल करें।

https://twitter.com/ANI/status/1162230241407819779?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने एमएल शर्मा से कहा, “मैं आपकी याचिका आधे घंटे से पढ़ने की कोशिश कर रहा हूँ, लेकिन कुछ समझ नहीं पा रहा। आप क्या चाहते हैं? आपने क्या फाइल किया है, कुछ नहीं पता। हम आपकी याचिका तकनीकी आधार पर ही खारिज कर सकते हैं, लेकिन ऐसे मामलों में हम ये नहीं करना चाहते। क्योंकि इस तरह की 6 और भी याचिकाएँ हैं, उन पर भी इसका असर पड़ सकता है।”

https://twitter.com/ANI/status/1162230793038548995?ref_src=twsrc%5Etfw

इस सुनवाई के दौरान एक वकील ने एमएल शर्मा पर जुर्माने की भी बात कही लेकिन सीजेआई ने कह दिया कि इन्हें पहले से ही चोट लगी है, इन पर क्या जुर्माना लगाएँ।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीर मामले पर आज दो याचिकाओं पर सुनवाई की। पहली याचिका में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध किया गया। वहीं दूसरी याचिका में कश्मीर में पत्रकारों पर से सरकार का नियंत्रण हटाने की माँग की गई।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया