प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए अब पेशाब-खून की जगह थूक से चल जाएगा काम, 10 मिनट में रिजल्ट: इजरायल के वैज्ञानिकों की खोज

पेशाब और खून की जगह अब थूक से पता चल जाएगा गर्भवती हैं या नहीं (प्रतीकात्मक चित्र)

इजरायली स्टार्टअप सैलिगोंस्टिक्स के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी खोज की है, जिसके उपयोग से महिलाओं को प्रेंगनेंसी टेस्ट करने के लिए पेशाब और खून की आवश्यकता नहीं होगी। दरअसल, कंपनी ने ‘सैलीस्टिक’ नामक एक प्रेगनेंसी किट बनाई है। यह किट सलाइवा (लार) का उपयोग कर 10 मिनट में प्रेगनेंसी रिपोर्ट देती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैलिग्नॉस्टिक्स कंपनी के वैज्ञानिकों ने COVID-19 (कोरोना वायरस) की जाँच के लिए बनाए जाने वाली किट की तकनीक के आधार पर प्रेगनेंसी टेस्ट किट तैयार की है। अगले साल, यानी साल 2023 की पहली तिमाही में यह किट दुनिया भर के कई बाजारों में उपलब्ध होगी। ‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैलीस्टिक टेस्ट किट साल 2023 में यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाजारों में उपलब्ध होगी। हालाँकि, किट भारत में कब तक आएगी यह कह पाना मुश्किल है।

इस प्रेगनेंसी किट को लेकर सैलिग्नॉस्टिक्स कंपनी के एक अन्य सह-संस्थापक गाइ क्रिफ का कहना है कि “इंसान का सलाइवा (लार) कई तरह की मेडिकल कंडीशंस में तेजी से डायग्नोज करने में सहायक होता है। यह हार्मोन, वायरस और यहाँ तक ​​​​कि बीमारियों का पता लगाने का एकमात्र आसान और साफ-सुथरा तरीका है। सैलीस्टिक का उपयोग कर हम इन्हीं डायग्नोज क्षमताओं का लाभ उठाएँगे। यह किट प्रेगनेंसी के दौरान खून और पेशाब के नमूनों की आवश्यकता को पूरी तरह से खत्म कर देगी।”

गाइ क्रिफ ने यह भी कहा है कि ऐसा पहली बार होगा जब कोई कपल एक साथ बैठकर प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं। इस किट की अवधारणा और तकनीक बेहद आधुनिक है। साथ ही, इसके काम करने का तरीका अब तक मौजूद तरीकों से पूरी तरह अलग है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सर्वे में सामने आया है कि प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए सलाइवा (लार) का उपयोग करने वाली यह विधि लोकप्रिय होगी। सर्वे में 70 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वे पेशाब आधारित किट की जगह सलाइवा वाले प्रेगनेंसी किट का उपयोग करेंगीं।

प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए सैलीस्टिक का इस्तेमाल करने वाली एक महिला का कहना है, “अपने पार्टनर के साथ प्रेग्नेंसी टेस्ट करना बेहद खुशी की बात है। प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए बाथरूम जाने का विचार मुझे पसंद नहीं है। इसके लिए, पेशाब का उपयोग करना फिजूल है।”

इस प्रेंग्नेंसी किट का उपयोग करना बेहद आसान होगा। अब तक उपलब्ध तकनीक में महिलाओं को प्रेगनेंसी जानने के लिए पेशाब या खून का इस्तेमाल करना पड़ता था। लेकिन, ‘सैलीस्टिक’ किट का उपयोग करने के महिलाओं को इस किट के एक हिस्से को थर्मामीटर की तरह अपने मुँह पर रखना होगा। इसके बाद, इसे एक प्लास्टिक ट्यूब में रखना होगा। जहाँ, 10 मिनट से भी कम समय में प्रेगनेंसी रिपोर्ट सामने आ जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया