पढ़ाई के लिए बार-बार बोलती थी माँ, 15 साल की बेटी ने बेल्ट से गला घोंट मार डाला

हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने पढ़ाई पर हुई बहस के बाद अपनी माँ का कराटे की बेल्ट से गला घोंट दिया। पुलिस का कहना है कि लड़की ने शुरू में इसे आक्समिक मौत का मामला बताया। हालाँकि फॉरेंसिक जाँच में पता चला कि महिला की मौत गला दबाए जाने से हुई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरी घटना 30 जुलाई 2021 को नवी मुंबई के एरोली इलाके की है। रबाले पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी का कहना है कि लड़की और उसकी 40 वर्षीय माँ के बीच अक्सर झगड़े होते थे। महिला चाहती थी कि उसकी बेटी मेडिकल का कोर्स करे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

धीरे-धीरे दोनों के बीच पढ़ाई के कारण विवाद इतना बढ़ गया था कि लड़की ने माँ के ख़िलाफ़ पिछले महीने शिकायत भी की थी। इसके बाद पुलिस ने कथिततौर पर परिवार के सदस्यों की काउंसलिंग की। मगर, 30 जुलाई को लड़की ने जानकारी दी कि उसकी माँ गिरकर मर गई हैं। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद शव को फॉरेंसिंक जाँच के लिए भेजा, जहाँ रिपोर्ट्स में साफ आया कि मौत गला दबाए जाने से हुई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि लड़की से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ही अपनी माँ का पढ़ाई के ऊपर हुई लड़ाई के बाद कराटे बेल्ट से गला घोंट दिया था। पुलिस के मुताबिक लड़की को सोमवार को हिरासत में ले लिया गया है और उसके ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपित लड़की ने बताया कि उसकी माँ दिन-रात उसे पढ़ाई के लिए टॉर्चर किया करती थी। लेकिन उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था। वह बहुत असहज महसूस करती थी। घटना वाले दिन जब दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो उसने गुस्से में माँ को मारा। उसके मुताबिक, उसकी माँ भी उसे मारने के लिए चाकू लाई थी। हालाँकि उसने खुद को बचा लिया। फिर माँ ने बेल्ट उठा ली, जिसे कुछ देर में लड़की ने छीना और उससे माँ की हत्या कर दी। घटना के समय सिर्फ दोनों ही घर पर थे।

बता दें कि इस मामले की सूचना पुलिस को कैसे मिली, इसे लेकर रिपोर्ट्स में अलग-अलग जानकारी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मृतक के भाई ने पुलिस को फोन पर बताया था कि वह काफी देर से घर की बेल बजा रहा है लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। बहुत देर बाहर खड़े रहने पर उसको शक हो रहा है। भाई की शिकायत के बाद जब पुलिस उनके घर पहुँची तब भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। जब बल का प्रयोग करके दरवाजा तोड़ा गया तो महिला सामने पड़ी थी और उसके गले पर कराटे वाला बेल्ट बंधा था। दूसरे कमरे में जब पुलिस पहुँची तो बेटी सो रही थी। पुलिस ने जानकारी ली तो उसने बातों को घुमाया, मगर बाद में सारा अपराध कबूल लिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया