14 घंटे पहले गार्ड को गोली मार भागे थे 3 बदमाश, UP पुलिस के साथ मुठभेड़ में 2 हुए ढेर: तीसरे की तलाश जारी

एटीएम गार्ड की हत्या कर भागे दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर (photo: हिंदुस्तान)

उत्तर प्रदेश की जौनपुर पुलिस ने मंगलवार (10 अगस्त) को दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ आज सुबह साढ़े पाँच बजे सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बहरा पीली नदी के समीप हाईवे और रेलवे क्रासिंग के बीच हुई। बताया जा रहा है कि मारे गए बदमाशों में से एक का नाम अभिषेक गौतम और दूसरे का नाम नितिन मौर्य है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाश सोमवार (9 अगस्त) को धनियामऊ में कैश वैन लूटने के प्रयास में और गार्ड को गोली मारने की घटना में शामिल थे। जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि मंगलवार की सुबह 4 बजे गश्त के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध लोगों की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।

अजय साहनी के मुताबिक, पुलिस से जब बाइक सवार बदमाशों का आमना-सामना हुआ तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इस दौरान एक इंस्पेक्टर की जैकेट को छूती हुई गोली निकल गई, जबकि ए​​क सिपाही जख्मी हो गया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों पर गोलियाँ चला दीं, जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद बदमाशों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के 14 घंटे बाद ही एनकाउंटर किया गया।

https://twitter.com/jaunpurpolice/status/1424943770299101188?ref_src=twsrc%5Etfw

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से नौ एमएम की पिस्टल और कारतूस बरामद हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कई थाने की फोर्स जिला अस्पताल पर तैनात कर दी थी। बता दें कि बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में सोमवार दोपहर को कैश वैन लूटने के प्रयास में इन बदमाशों ने गार्ड को गोलियों से छलनी कर उसकी हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद फरार तीन में से दो लुटेरों को पुलिस ने आज मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि तीसरा बदमाश फरार है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया